You are currently viewing Gaming Laptop : फेस्टिव सेल से पहले ही गेमिंग लैपटॉप पर मिल रहा है डिस्काउंट, यहां जानें डिटेल

Gaming Laptop : फेस्टिव सेल से पहले ही गेमिंग लैपटॉप पर मिल रहा है डिस्काउंट, यहां जानें डिटेल

[ad_1]

Gaming Laptop : अमेजन ने अपने मोस्ट अवेटेड ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की घोषणा कर दी है, जो 8 अक्टूबर से शुरू होगी और प्राइम मेंबर्स इसे 7 अक्टूबर से एक्सेस कर सकेंगे. अमेजन की इस सेल में 25 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा. ऐसे में फेस्टिव सेल से पहले अमेजन ने किकस्टार्टर डील भी शुरू की है जो 26 अक्टूबर से चल रही है, जिसमें आपको कई बेहतरीन ऑफर मिलेंगे. यहां हम आपके लिए गेमिंग लैपटॉप पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं.

Acer Aspire 5 गेमिंग लैपटॉप

एस्सार का ये लैपटॉप इंटेल कोर i5 12th gen विद 16GB RAM और 512GB SSD हार्ड डिस्क के साथ आता है. इस लैपटॉप में ग्राफिक्स RTX2050 कार्ड और FHD डिस्प्ले दी गई है. एस्सार के इस लैपटॉप को आप 49,990 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इस पर आपको 1500 रुपये का एसबीआई क्रेडिट कार्ड से डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा. 

ASUS TUF Gaming F15 गेमिंग लैपटॉप

आसुस हमेशा से ही अपने पावरफुल लैपटॉप के लिए जाना जाता रहा है. ASUS TUF Gaming F15 में आपको 15.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलेगी. साथ ये लैपटॉप i5 11th जनरेशन का लैपटॉप है, जिसमें RTX 3050 4GB ग्राफिक्स गेमिंग कार्ड दिया है. लैपटॉप में आपको 8GB RAM और 512GB की SSD हार्ड डिस्क मिलेगी. इस लैपटॉप को आप 58,990 रुपये में खरीद सकते है, जिस पर आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा.

Lenovo IdeaPad Gaming 3

लेनोवो के इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 6600 H प्रोसेसर दिया है. इस लैपटॉप में 15.6 इंच की FHD IPS 120HZ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है.  Lenovo IdeaPad Gaming 3 लैपटॉप में आपको 8GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है. इस लैपटॉप को 55,990 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट आपको मिलता है.

यह भी पढ़ें : 

Cricket World Cup : जियो और एयरटेल ने लाइव मैच देखने के लिए पेश किए इंटरनेट प्लान, यहां जानें डिटेल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply