You are currently viewing Facebook पर चल रहा ‘Look who just died’ स्कैम, इस तरह लोगों के डेटा और पैसे को किया जा रहा साफ 

Facebook पर चल रहा ‘Look who just died’ स्कैम, इस तरह लोगों के डेटा और पैसे को किया जा रहा साफ 

[ad_1]

Facebook Look Who Died Scam: साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जितना सावधान लोगों को सरकार और मीडिया की तरफ से किया जा रहा हैं उतने ही एडवांस तरीके से हैकर्स लोगों को ठग रहे हैं. हैकर्स या स्कैमर्स लोगों को ऐसे-ऐसे तरीकों से टारगेट कर रहे हैं कि इनपर शुरुआत में शक करना एकदम बेवकूफी भरा लगता है और व्यक्ति यही सोचता है कि वह कुछ ज्यादा ही सोच रहा है. इस बीच फेसबुक पर एक नए तरह का स्कैम शुरू हुआ है जो ‘Look who just died’ नाम से किया जा रहा है. अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं क्योकि हैकर्स आपको भी ऐसे ही टारगेट कर सकते हैं.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ये नए तरह का स्कैम ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा देखा जा रहा है. इस स्कैम में हैकर्स लोगों को फेसबुक पर इस ऐसा मैसेज भेजते हैं जिसमें ये लिखा जाता है कि देखिए आपका कोई करीबी मर चुका है. इस मैसेज में एक लिंक होता है. जैसे ही यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है तो उससे फेसबुक आईडी और पासवर्ड मांगा जाता है ताकि वह लिंक को आगे पढ़ पाएं. जैसे ही व्यक्ति ये सब डिटेल्स डालता है तो उसका अकाउंट हैक हो जाता है और हैकर इस अकाउंट से सभी पर्सनल इनफार्मेशन चुरा लेते हैं, जैसे DOB, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक डिटेल्स (यदि हैं तो) आदि. इसके अलावा हैकर्स इस आईडी से उस व्यक्ति के दोस्तों को भी ऐसा ही मैसेज भेजते हैं ताकि डेटा को चुराया जा सके. इनफार्मेशन मिल जाने पर वे इससे लोगों का निजी डेटा और पैसा चुराते हैं.

अबतक गवां दिए इतने रुपये 

ऑस्ट्रेलियाई प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता आयोग (ACCC) स्कैमवॉच के अनुसार, अकेले 2023 में फिशिंग की वजह से ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने 11.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा रुपए ठगो के साथ चढ़ाएं हैं. एक रिपोर्ट में ये जानकारी निकलकर सामने आई है कि हर सात मिनट में यूके में एक ग्राहक मेटा के अलग-अलग प्लेटफार्म में ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो जाता है और हफ्ते भर में लोग 5,00,000 पाउंड से भी अधिक पैसा गवा देते हैं. एकऔर हैरान करने वाली खबर ये है कि ऑनलाइन शॉपिंग घोटालों में से दो-तिहाई से अधिक फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शुरू होते हैं. इसकी जानकारी यूके स्थित लॉयड्स बैंकिंग ग्रुप के रिसर्च में सामने आई है.

खुद को ऐसे रखें सेफ 

फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपने आप को इस तरह के स्कैम से बचाए रखने के लिए कभी भी किसी अनजान लिंक या मैसेज को न खोलें और अगर कोई आपको बार-बार ऐसे मैसेज भेज रहा है तो उसे फौरन ब्लॉक और रिपोर्ट करें.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: Instagram पर जल्द मिलेंगे दो नए फीचर, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बड़े काम का होगा ये फीचर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply