[ad_1]
Facebook Update: फेसबुक में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. सोशल मीडिया एप जल्द ही प्रोफाइल सेक्शन से कई चीजें हटाने की तैयारी में है, जिनमें धर्म, पॉलिटिक व्यूज, अड्रेस और इंटरेस्टेड इन शामिल हैं. फेसबुक ने अपने यूजर्स को इन बदलाव के बारे में सूचित करना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट की मानें तो फेसबुक प्रोफाइल में यह बदलाव 1 दिसंबर से देखने को मिलेगा. धर्म, पॉलिटिक व्यूज, अड्रेस और इंटरेस्टेड इन जैसी जानकारियां यूजर्स के फेसबुक अकाउंट के बायो और प्रोफाइल सेक्शन में दिखाई देती हैं. कई यूजर्स तो ऐसे भी हैं जो इनमें दी गई जानकारियां को छिपा देते हैं यानी ओनली मी कर देते हैं.
1 दिसंबर से होगा बदलाव
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक 1 दिसंबर से Interested In (महिला या पुरूष) और धार्मिक विचारों (Religious Views) की जानकारी के सेक्शन को अपने प्लेटफार्म से हटा रहा है. कंपनी अपने यूजर्स को यह बता रही है कि 1 दिसंबर से आपकी यह जानकारी प्रोफाइल में नहीं दिखाई देगी.
फेसबुक में होने वाले इस बदलाव को सबसे पहले सोशल मीडिया कंसल्टेंट Matt Navarra ने स्पॉट किया है. मैट नवरा ने अपने ट्विटर हैंडल से इसका स्क्रीनशॉट साझा किया है. यह भी स्पष्ट कर दें कि कंपनी की तरफ से इस बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने बताया है कि यह बदलाव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आसानी से इस्तेमाल करने के लिए किए जा रहे हैं.
News Reels
Facebook is removing religious views and ‘interested in’ info from profiles from 1 December 2022 pic.twitter.com/SKjSrtwUwm
— Matt Navarra (@MattNavarra) November 16, 2022
डाउनलोड कर सकते हैं अपनी जानकारी
अगर आप चाहें तो अपनी ये जानकारी फेसबुक से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने प्रोफाइल के अबाउट (About) सेक्शन में जाना है. इसके बाद आपको बेसिक इंफॉर्मेशन में जाकर इन डिटेल्स को डाउनलोड कर लेना हैं.
बदलाव की वजह
सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक ने प्लेटफार्म को आसान बनाने के लिए प्रोफाइल सेक्शन से इन डिटेल्स को रिमूव का फैसला लिया है. अभी भी फेसबुक में कई ऐसी डिटेल्स है, जो पुरानी हो गई हैं. नए प्लेटफॉर्म्स जैसे Instagram (इंस्टाग्राम) और TikTok (टिकटोक) में ये देखने को नहीं मिलती हैं. नए प्लेटफॉर्म्स का बायो काफी आसान है, जिसमें यूजर्स अपनी थोड़ी-बहुत जानकारियां ही साझा करते हैं. बता दें, फेसबुक के शुरुआती दिनों में यूजर्स को सोशल मीडिया पर अपनी जानकारी साझा करना पसंद था, लेकिन अब यूजजर्स अपनी जानकारियां सोशल मीडिया कम ही साझा करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link