[ad_1]
Tesla Humanoid Robot: टेस्ला का ह्यूमनॉइड रोबोट दिन प्रतिदिन बेहतर हो रहा है. अब ये रोबोट प्रॉब्लम सॉल्विंग और अपने हाथ पाव को सेल्फ कैलिब्रेट कर सकता है. इस रोबोट का एक वीडियो एक्स पर एलन मस्क ने शेयर किया है. साथ ही एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें रोबोट नमस्ते कर रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो से पता चलता है कि रोबोटअब केवल दृष्टि और जॉइंट पोजीशन एनकोडर की मदद से अंतरिक्ष में अपने अंगों का सटीक पता लगा सकता है जो फ्यूचर मिशन में मददगार साबित होगा.
कीमत इतनी हो सकती है
ऑप्टिमस रोबोट में वही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर और सेंसर हैं जो टेस्ला के एडवांस्ड ड्राइवर सहायता प्रणाली ‘ऑटोपायलट’ में मौजूद हैं. इसकी कीमत 20,000 डॉलर (लगभग 16,61,960 रुपये) हो सकती है. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रोबोट में 2.3 किलोवाट प्रति घंटे का बैटरी पैक लगा है जो लगभग पूरे दिन के काम के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. ये रोबोट टेस्ला चिप पर चलता है और इसमें वाई-फाई और एलटीई कनेक्टिविटी भी है. टेस्ला इस ह्यूमनॉइड रोबोट को बड़ी संख्या में तैयार कर रही है ताकि सभी इसका लाभ ले पाएं.
— Elon Musk (@elonmusk) September 25, 2023
इस वीडियो को अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 65 हजार से ज्यादा लाइक और 10,000 लोगों ने वीडियो को री-पोस्ट किया है.
कुछ समय पहले एलन मस्क ने AI डे इवेंट पर रोबोट को लेकर कहा था कि इसके हाथ इंसानो के हाथ को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं ताकि ये फैक्ट्री और बड़े कारखानों में आसानी से अलग-अलग चीजों को उठा सके. मस्क ने कहा कि आने वाले समय में ह्यूमनॉइड रोबोट की मदद से काम करने के तरीके बदलेंगे और भविष्य के लिहाज से ये काफी मददगार भी साबित होंगे.
यह भी पढ़ें:
क्यों दनादन बंद हो रही हैं स्मार्टफोन कंपनियां? 2017 से अब तक 500 ब्रांड पर लग चुका है ताला
[ad_2]
Source link