[ad_1]
Chromebook : पीसी निर्माता एचपी ने दो अक्टूबर से भारत में क्रोमबुक के निर्माण के लिए गूगल के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एचपी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, क्रोमबुक उपकरणों का निर्माण चेन्नई के पास फ्लेक्स फैसिलिटी में किया जाएगा. एचपी वहां अगस्त 2020 से लैपटॉप तथा डेस्कटॉप की एक श्रृंखला का उत्पादन कर रहा है.
एचपी इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (पर्सनल सिस्टम) विक्रम बेदी ने कहा, ‘‘ भारत में क्रोमबुक लैपटॉप के निर्माण से भारतीय छात्रों की किफायती पीसी तक आसान पहुंच मुमकिन होगी. अपने विनिर्माण परिचालन का और विस्तार करके हम सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का समर्थन करना जारी रखेंगे.’’ गूगल के शिक्षा प्रमुख (दक्षिण एशिया) बानी धवन ने कहा, ‘‘ एचपी के साथ क्रोमबुक का स्थानीय स्तर पर उत्पादन भारत में शिक्षा के डिजिटल बदलाव के समर्थन को जारी रखने के हमारे प्रयासों के अनुरूप है.’’
भारत डिजिटल शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और कई सरकारी स्कूल कंप्यूटिंग हार्डवेयर में निवेश कर रहे हैं, जिसमें लैपटॉप, डेस्कटॉप और टैबलेट शामिल हैं. क्रोमबुक (जो 20,000-30,000 रुपये की कीमत सीमा में हैं) के मेक इन इंडिया प्लान से एचपी को सरकारी स्कूलों से ऑर्डर सुरक्षित करने में भी मदद मिलने की संभावना है. इसके साथ ही एचपी का इरादा अपने 11-इंच क्रोमबुक के साथ 9-इंच टैबलेट बाजार का मुकाबला करने का भी है.
साथ ही, यह देखते हुए कि Chromebook कम लागत वाला हार्डवेयर है, मेक इन इंडिया के साथ भी, कीमत प्रतिस्पर्धी बनी रहेगी. इन उपकरणों का निर्माण चेन्नई के पास फ्लेक्स फैसिलिटी में किया जाएगा – जहां एचपी अगस्त 2020 से 2 अक्टूबर से लैपटॉप और डेस्कटॉप का उत्पादन कर रहा है.
यह भी पढ़ें :
इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर होंगे मजेदार, AI कैरेक्टर्स साथ जुड़ेगे एडिटिंग टूल्स
[ad_2]
Source link
Wow, marvelous blog layout! How lengthy have you ever been blogging for?
you make blogging glance easy. The entire look of your site is excellent,
as well as the content material! You can see similar
here sklep internetowy