You are currently viewing ChatGpt के अलावा ये AI टूल्स भी हैं काफी मजेदार, एकबार ऐसे यूज करके देखिए

ChatGpt के अलावा ये AI टूल्स भी हैं काफी मजेदार, एकबार ऐसे यूज करके देखिए

[ad_1]

AI Tools: AI टूल्स की मदद से काम काज करना और ज्यादा आसान और मजेदार हो गया है. चैट जीपीटी के बाजार में आने के बाद लोग जमकर एआई टूल्स पर चर्चा कर रहे हैं. ओपन एआई के इस टूल ने कुछ महीनों में वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े दिग्गज जैसे कि यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, टिक-टॉक आदि नहीं कर पाए. अगर आपने अभी तक चैट जीपीटी का इस्तेमाल नहीं किया है तो एक बार जरूर करें क्योंकि तभी आपको एआई की क्षमता समझ जाएगी.

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको चैट जीपीटी के अलावा कुछ अन्य AI टूल्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने कामकाज को और बेहतर और मजेदार तरीके से कर सकते हैं. ध्यान दें, सभी एआई टूल्स मशीन लर्निंग पर बेस्ड होते हैं ये किसी भी तरह से ह्यूमन को रिप्लेस नहीं कर सकते. कहने का मतलब इनमें इंसानो की तरह फीलिंग, चीजों की गहरी समझ, एक्सपीरियंस, कॉमन सेंस आदि कुछ भी नहीं होता है.

इन AI टूल्स को कीजिए ट्राई 

Beatoven 

live reels News Reels

इन दिनों यूट्यूब का इस्तेमाल लोग खूब करते हैं. इस प्लेटफार्म से लोग अच्छा-खासा पैसा भी कमा रहे हैं. यूट्यूब पर आपने देखा होगा कि जब कोई वीडियो चलती है तो उसके पीछे बैकग्राउंड म्यूजिक आता है. अगर किसी के म्यूजिक को आप कॉपी करते हैं तो उस पर कॉपीराइट क्लेम आने लगता है. कॉपीराइट क्लेम न आए इसके लिए आप Beatoven टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक पॉपुलर Ai टूल है जो रॉयल्टी फ्री म्यूजिक को अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए जनरेट करता है. आप अपने हिसाब से मूड, जॉनर, लेंथ, टेंपो आदि इसमें सेट कर सकते हैं.

वेबसाइट– https://www.beatoven.ai/

Krisp

Krisp.ai एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जो नॉइस कैंसिलेशन ऑफर करता है. यानि इस टूल की मदद से जब आप किसी को कॉल या ऑडियो रिकॉर्ड करेंगे तो इस दौरान बैकग्राउंड नॉइस बिल्कुल नहीं आएगी. ये टूल विशेषकर कॉरपोरेट जगत के लिए बढ़िया है जहां क्लियर कम्युनिकेशन की जरूरत होती है. ये टूल एकदम फ्री है. आप इसे गूगल मीट, जूम आदि किसी भी ऐप्लिकेशन के साथ यूज कर सकते हैं.

वेबसाइट- https://krisp.ai/

Copy.ai 

Copy.ai टूल आपके लिए हाई क्वालिटी कंटेंट क्रिएट कर सकता है. ये आपके लिए ब्लॉग पोस्ट, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन, सोशल मीडिया पोस्ट आदि तमाम तरह की पोस्ट लिख सकता है. ये सब करने के लिए आपको इस टूल को बस ये बताना है कि आप क्या चाहते हैं और किस तरह से चाहते हैं. जैसे- अगर आपको मदर डे पर इंस्टाग्राम के लिए पोस्ट चाहिए तो आपको इसे ये बताना होगा और ये झटपट आपके लिए पोस्ट लिख देगा. इस टूल में आप ये भी सेट कर सकते हैं कि आपको कैसा पोस्ट या डिस्क्रिप्शन चाहिए. 

वेबसाइट- Copy.ai 

Otter 

Otter भी एक AI टूल है जो स्पीच रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके रियल टाइम में ऑडियो को ट्रांसक्राइब करता है, जिससे यूजर्स मीटिंग, इंटरव्यू, लेक्चर और अन्य ऑडियो इवेंट के टेक्स्ट-आधारित नोट्स बना सकते हैं. ये टूल स्कूली बच्चों, बिजनेस और जर्नलिस्ट आदि के लिए अच्छा है.

वेबसाइट- https://otter.ai/

अगर आपको इन AI टूल्स का इस्तेमाल करना नहीं आता है तो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर ‘डेमो वीडियो’ देख सकते हैं जिसमें ये बताया गया है कि आप कैसे इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Iphone 14 Pro से शूट हुई फिल्म पर एपल के CEO ने दिया ये मजेदार रिएक्शन, डायरेक्टर का भी आया जवाब

[ad_2]

Source link

Leave a Reply