You are currently viewing CEO की जिम्मेदारी संभाली नहीं कि उससे पहले बना गया पैरोडी अकाउंट, फिर मस्क को किया सस्पेंड

CEO की जिम्मेदारी संभाली नहीं कि उससे पहले बना गया पैरोडी अकाउंट, फिर मस्क को किया सस्पेंड

[ad_1]

Twitter New CEO: पिछले साल अक्टूबर महीने के बाद से लगातार एलन मस्क और ट्विटर खबरों का हिस्सा रहे हैं. बीते दिन एलन मस्क ने ट्विटर के नए सीईओ का ऐलान किया.  उन्होंने लिंडा याकारिनो को कंपनी का नया सीईओ बताया. लिंडा याकारिनो इससे पहले एनबीसी यूनिवर्सल के साथ एक दशक से भी लंबे समय से काम कर रही थी. अब उन्होंने एनबीसी से इस्तीफा दे दिया है और वह जल्द ट्विटर की जिम्मेदारी संभालेंगी. लिंडा याकारिनो से पहले एलन मस्क, उससे पहले पराग अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाली थी. 

पैरोडी अकाउंट से पूर्व सीईओ को किया गया सस्पेंड

लिंडा याकारिनो ने अभी ट्विटर की कमाल आधिकारिक तौर पर संभाली भी नहीं है कि उससे पहले ही उनका पैरोडी अकाउंट बन चुका है. अकाउंट में लगभग 14 हजार फ़ॉलोअर्स होने वाले हैं. बीते दिन अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट कर लिखा गया कि आज ‘काम में मेरा पहला दिन है और मुझे बेहद मजा आ रहा है. इस ट्वीट में एक फोटो भी अटैच की गई थी जिसमें मस्क की प्रोफाइल और यूजरनेम नजर आ रहा है और अकाउंट सस्पेंडेड दिख रहा है. यानी इस ट्वीट का मतलब है कि लिंडा याकारिनो ने पुराने सीईओ को प्लेटफार्म से ससपेंड कर दिया है. जिस यूजर ने भी लिंडा याकारिनो का ये अकाउंट बनाया है वो इसके जरिए चुटकी ले रहा है. 

बता दें, ट्विटर की गाइडलाइन के तहत प्लेटफार्म पर पैरोडी अकाउंट बनाएं जा सकते है लेकिन इनपर ये बात मेंशन होनी चाहिए. जैसे इस अकाउंट में यूजर ने ये साफ लिखा है कि ये लिंडा याकारिनो का पैरोडी अकाउंट है.

ट्विटर को अब तक मिलें 6 सीईओ 

एलन मस्क के एलान करने के बाद लिंडा याकारिनो ट्विटर की छठी सीईओ हैं. दरअसल, ट्विटर की स्थापना 2006 में इवान विलियम्स ने की थी. उनके साथ जैक डोर्सी ने भी कंपनी को खड़ा किया था और वे दोनों 2006 से 2008 तक कंपनी के सीईओ रहे थे. इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और फिर डिक कोस्टोलो ने पद की जिम्मेदारी ली और करीब 5 सालों तक ट्विटर के सीईओ बने रहे. 2015 में उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया और जैक डोर्सी दोबारा कंपनी के सीईओ बने. हालांकि उनके दोबारा सीईओ बनने पर लोगों ने आपत्ति उठाई और उन पर कई गंभीर आरोप भी लगे जिसके बाद उन्होंने 2022 में पद से इस्तीफा दे दिया और फिर पराग अग्रवाल को कंपनी का सीईओ बनाया गया. 2022 अक्टूबर में ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने पराग अग्रवाल को निकाल दिया और फिर वे खुद कंपनी के सीईओ बने गए. बीते दिन उन्होंने ट्विटर के नए सीईओ का ऐलान किया है और वह जल्द इस पद से आधिकारिक तौर पर मुक्त हो जाएंगे.

 ट्विटर को लेकर मस्त का सबसे बड़ा फैसला

ट्विटर का टेकओवर करते ही एलन मस्क ने कंपनी को लेकर जो सबसे बड़ा फैसला लिया वह था पेड वेरिफिकेशन का. दरअसल, एलन मस्क ने फ्री ब्लू चैकमार्क सिस्टम को खत्म कर ट्विटर ब्लू की घोषणा की थी और वेरिफिकेशन को पेड किया था. ट्विटर पर अब ब्लू टिक के लिए लोगों को हर महीने कंपनी को कुछ चार्ज देना होता है. वेब यूजर्स को 650 रुपये और एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स को 900 रुपये का भुगतान हर महीने कंपनी को करना होता है.

यह भी पढ़ें: टेक्नोलॉजी की तरफ भारत का एक और कदम, इस शहर में ओपन किया पहला वर्चुअल रियलिटी पार्क



[ad_2]

Source link

Leave a Reply