You are currently viewing Bharat Internet Utsav: इटंरनेट से आपका भी बदला जीवन! शेयर करें अनुभव दूरसंचार विभाग देगा प्राइज

Bharat Internet Utsav: इटंरनेट से आपका भी बदला जीवन! शेयर करें अनुभव दूरसंचार विभाग देगा प्राइज

[ad_1]

संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) के तहत दूरसंचार विभाग भारत इंटरनेट उत्सव (Bharat Internet Utsav) मना रहा है. यह देश के नागरिकों के जीवन के विभिन्न पहलुओं में इंटरनेट से आए बदलाव पर अलग-अलग मजबूत रीयल लाइफ अनुभवों को शेयर करने की दिशा में काम करने के लिए यह एक पहल है. मंत्रालय लोगों को इंटरनेट से जीवन में आए बदलाव का एक्सपीरियंस शेयर कर 15000 रुपये तक का प्राइज जीतने का मौका दे रहा है. इसके लिए आप 21 अगस्त तक अपना वीडियो भेज सकते हैं.
 
इन चीजों से जीवन बना बेहतर

खबर के मुताबिक, मंत्रालय की पहल मोबाइल कनेक्टिविटी, फाइबर टू द होम, फाइबर टू द बिजनेस, पीएम वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव (पीएम-वानी) और दूसरे पहलों ने जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इतना ही नहीं UPI, DBT, COWIN, डिजी लॉकर और दूसरे जैसे क्रांतिकारी डिवाइस तक पहुंच डिजिटल बुनियादी ढांचे द्वारा संभव हो गई है.

आपको अपना वीडियो भेजना है

मंत्रालय इस उत्सव (Bharat Internet Utsav)अभियान के तहत पूरे देश में खासकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट की क्रांति को साझा करने की सुविधा अपना रहा है. वास्तविक जीवन की कहानियां अपनी भौगोलिक स्थिति की परवाह किए बिना डिजिटल विभाजन को पाटने में महत्वपूर्ण प्रगति दर्शाती हैं. भारत इंटरनेट उत्सव एक प्रसार की पहल है. MyGov संचार मंत्रालय (Ministry of Communications)के साथ मिलकर भारत इंटरनेट उत्सव के तीहत वीडियो आमंत्रित किया है. यह वीडियो सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक हो सकते हैं.

प्राइज में किसको क्या मिलेगा

दूरसंचार विभाग की तरफ से भारत इंटरनेट उत्सव के तहत:
प्रथम पुरस्कार: 15,000 रुपये
दूसरा पुरस्कार: 10,000 रुपये
तीसरा पुरस्कार: 5,000 रुपये

वीडियो में रखें ये ध्यान

आपका  वीडियो 2 मिनट (120 सेकंड) से ज्यादा का नहीं होना चाहिए. इस समय सीमा से अधिक की फिल्में/वीडियो अस्वीकार किए जा सकते हैं. क्रेडिट सहित न्यूनतम लंबाई 30 सेकंड होनी चाहिए. टाइम-लैप्स/सामान्य मोड में रंगीन और मोनोक्रोम दोनों वीडियो स्वीकार किए जाएंगे. साथ ही सुनिश्चित करें कि फिल्में/वीडियो 16:9 के अनुपात में हों.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply