BGMI में शुरू हुआ Fox Flare नाम का एक खास इवेंट, गेमर्स को फ्री में मिलेंगे खूबसूरत कॉस्ट्यूम

BGMI में शुरू हुआ Fox Flare नाम का एक खास इवेंट, गेमर्स को फ्री में मिलेंगे खूबसूरत कॉस्ट्यूम

[ad_1]

Battlegrounds Mobile India: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई क्राफ्टन का एक बेहद लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है. इसे पबजी के बैन होने के बाद भारत में लॉन्च किया गया था. अब इस गेम की लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है. क्राफ्टन कंपनी गेमर्स को अपने इस गेम के प्रति आकर्षित बनाए रखने के लिए कई खास इवेंट आयोजित करती रहती है. ऐसे ही एक नए इवेंट की शुरुआत बीजीएमआई में हुई है. आइए हम आपको इस खास इवेंट के बारे में बताते हैं.

BGMI का नया इवेंट

बीजीएमआई में इस नए इवेंट की शुरुआत 1 जनवरी, 2024  को हुई थी, और यह 13 फरवरी तक चलने वाला है. इस इवेंट का नाम Fox Flare है. इसमें खिलाड़ियों को बीजीएमआई के कुछ बेहतरीन आउटफिट्स यानी कॉस्ट्यूम्स जीतने का मौका मिल रहा है. इतना ही नहीं इस इवेंट में गेमर्स को रिंग और गन स्किन जैसी गेमिंग आइटम्स भी मुफ्त यानी रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं. हालांकि, इसके लिए गेमर्स को इन-गेम करंसी यूसी का इस्तेमाल करना होगा.

फॉक्स फ्लेयर नाम का यह इवेंट गेमर्स के लिए एक लकी ड्रॉ है. इस ड्रॉ में गेमर्स को एक बार अपनी किस्मत आज़माने के लिए 60 यूसी की जगह सिर्फ  10  यूसी खर्च करने पड़ते हैं. वहीं, 10 ड्रॉ के लिए 600 यूसी की जगह  सिर्फ 540 यूसी का यूज़ करना पड़ता है.

इस इवेंट में कैसे भाग लें?

स्टेप 1: इसके लिए गेमर्स को सबसे पहले अपने फोन में BGMI खोलना होगा.

स्टेप 2: उसके बाद सामने आए इंटरफेस के राइट साइड में बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3: अब इवेंट सेक्शन में आपको Fox Flare नाम का एक इवेंट दिखाई देगा. आपको उस इवेंट पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 4: अब आपको इस इवेंट में भाग लेना होगा, और उसके बाद आपको आउटफिट और गन स्किन समेत कई रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Series: 17 जनवरी को होगा लॉन्च इवेंट, जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल से लेकर कीमत तक सबकुछ

[ad_2]

Source link

This Post Has 4 Comments

  1. WonderFix reviews 2023

    Pretty! This has been a really wonderful post. Many thanks for providing these details.

  2. Casibom

    Nice respond in return of this issue with firm arguments and describing all regarding that.

  3. Gluco Relief phone number

    I do not even understand how I ended up here, but I assumed this publish used to be great

  4. Fitspresso Reviews

    you are in reality a just right webmaster The site loading velocity is incredible It seems that you are doing any unique trick In addition The contents are masterwork you have performed a wonderful task on this topic

Leave a Reply