[ad_1]
iOS 17 Update in iPhone: विश्व की दिग्गज मोबाइल कंपनी एप्पल ने WWDC 2023 कांफ्रेंस में अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम एप्पल iOS 17 का ऐलान कर दिया है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम के ऐलान के बाद से यह सवाल उठता है कि यह सिस्टम को कौन से आईफोन के मॉडल्स सपोर्ट करेंगे. हम आपको बता दें कि यह सिस्टम हर आईफोन पर रन नहीं करेगा. एप्पल ने उन आईफोन मॉडल्स की लिस्ट जारी की है जिसमें यह नया सिस्टम काम करेगा. ऐसे में अगर आप भी आईफोन यूजर हैं तो जान लें की आपको iOS 17 अपडेट का फायदा मिलेगा या नहीं. जानते हैं किन मॉडल्स में यह नया सिस्टम सपोर्ट करेगा.
इन आईफोन में iOS 17 करेगा काम-
iOS 17 के बारे में जानकारी देते हुए एप्पल ने बताया है कि इस साल के अंत तक iOS 17 के अपडेट की सुविधा आईफोन यूजर्स को मिलने लगेगी. आईफोन 14 (iPhone 14), आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus), आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max), आईफोन 13 (iPhone 13), आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 mini), आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro), आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max), आईफोन 12 (iPhone 12), आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 mini), आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro), आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max), आईफोन 11 (iPhone 11), आईफोन 11 प्रो (iPhone 11 Pro), आईफोन 11 प्रो मैक्स (iPhone 11 Pro Max), आईफोन एक्सएस (iPhone XS), आईफोन एक्सएस मैक्स (iPhone XS Max), आईफोन एक्सआर (iPhone XR) और आईफोन एसई (iPhone SE) में iOS 17 काम करेगा.
जानिए इस iOS 17 के अन्य डिटेल्स-
गौरतलब है कि आईओएस 17 अपडेट के जरिए नए अनुभवों को अपडेट को एप्पल पेश करने जा रहा है. इसके जरिए यूजर्स आसानी से स्टिकर्स के जरिए अपने फीलिंग्स को आसानी से शेयर कर पाएंगे. इसके साथ ही इस अपडेट के बाद इन स्टिकर को एक लाइव अपडेट मिलेगा. इसके साथ ही इस अपडेट के जरिए अगर आप किसी को कॉल या मैसेज भेजते हैं और वह इसका जवाब नहीं देता है तो ऐसी स्थिति में आप उसे मैसेज भी भेज सकते हैं. इस मैसेज को वह यूजर बाद में भी देख सकता है. इसके साथ ही आपको फेस टाइम कॉल के दौरान हार्ट, बैलून, फायरवर्क, लेजर बीम, बारिश जैसे स्टीकर भेजने की सुविधा मिलेगी. इससे यूजर बेहतर ढंग से अपने भावनाओं को व्यक्त कर पाएंगे.
कब मिलेगा अपडेट
एप्पल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम 17 का अपडेट इस हफ्ते के अंत तक बीटा डेवलपर को दे दिया जाएगा. वहीं पब्लिक को यह सुविधा अगले महीने तक मिलने लगेगी. आईफोन 15 सिरीज के यूजर को यह सुविधा सितंबर तक मिलने लगेगी.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link