You are currently viewing Apple पॉडकास्ट में सर्च करना हुआ ज्यादा आसान, कंपनी ने जोड़ी ये 9 सब-कैटेगरी 

Apple पॉडकास्ट में सर्च करना हुआ ज्यादा आसान, कंपनी ने जोड़ी ये 9 सब-कैटेगरी 

[ad_1]

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने पॉडकास्ट (Apple podcast) में सर्च आसान बनाने के लिए सर्च के टैब में नौ सब-कैटेगरी जोड़ी हैं. कंपनी ने मंगलवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि ये सब-कैटेगरी सुनने वालों के लिए विभिन्न लोकप्रिय शैलियों और विषयों के बीच अपना अगला पसंदीदा शो खोजना आसान बनाती हैं. ये नौ सब-कैटेगरी (Apple podcast new 9 sub category) हैं – मानसिक स्वास्थ्य, संबंध, आत्म-सुधार, व्यक्तिगत पत्रिकाएं, उद्यमिता, वृत्तचित्र, पालन-पोषण, पुस्तकें और भाषा सीखना.

अपनी मूल भाषा में पॉडकास्ट ढूंढना हुआ आसान

हर सब-कैटेगरी के अपने चार्ट होते हैं, जो यूजर्स के लिए बाजार में उपलब्ध टॉप शो और टॉप एपिसोड शो करते हैं. कंपनी ने कहा, सभी 19 कैटेगरी और इन नौ सब-कैटेगरी को नए आर्टवर्क और सिफारिशों के साथ नए सिरे से तैयार किया गया है. इनमें चार्ट और अतिरिक्त सब-कैटेगरी के लिए ईजी-टू-नेविगेट रो के साथ एप्पल पॉडकास्ट एसेंशियल शामिल हैं. इसमें कहा गया है, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के श्रोता भी अब भाषा के आधार पर पॉडकास्ट सर्च कर सकते हैं और आसानी से अपनी मूल भाषा में पॉडकास्ट ढूंढ सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल पॉडकास्ट (Apple podcast) में श्रोता आईफोन, आईपैड, मैक और एप्पल टीवी पर सर्च टैब से सभी कैटेगरी, सब-कैटेगरी और पॉडकास्ट (podcast) को भाषा द्वारा एक्सेस कर सकते हैं. टेक जायंट ने आगे उल्लेख किया कि एप्पल (Apple) के इस पॉडकास्ट में श्रोता कैटेगरी पेज से किसी खास कैटेगरी या सब-कैटेगरी के लिए चार्ट ब्राउज कर सकते हैं.

क्या है एप्प्ल पॉडकास्ट

एप्पल पॉडकास्ट (Apple Podcasts) एक ऑफिशियल एप्पल ऐप है जिसका इस्तेमाल पॉडकास्ट सुनने और मैनेज करने के लिए किया जाता है. यह ऐप आपको विभिन्न प्रकार के पॉडकास्ट सीरीज को सुनने की सुविधा प्रदान करता है, जिनमें आप विभिन्न विषयों पर चर्चाएं, खबरें, कहानियां, विशेषज्ञ संवाद और दूसरे विषयों पर विशेषाधिकार रखने वाले पॉडकास्टर्स की आवाज सुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें

Pixel स्‍मार्टफोन का भारत में होगा प्रोडक्‍शन, सप्‍लायर्स की तलाश में है Google

[ad_2]

Source link

Leave a Reply