Apple की राह पर चला Google, Pixel 9 में इमरजेंसी फीचर होने की उम्मीद

Apple की राह पर चला Google, Pixel 9 में इमरजेंसी फीचर होने की उम्मीद

[ad_1]

Google Pixel: गूगल अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स को दिन-प्रतिदिन डेवलप करता जा रहा है. उनमें पहले के मुकाबले कहीं बेहतर सुविधाओं को पेश करता जा रहा है. इसी क्रम में एक नई ख़बर सामने आई है, जिसके मुताबिक गूगल अपने अपकमिंग फोन गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) में एप्पल के आईफोन की तरह इमरजेंसी SoS फीचर को पेश कर सकता है. 

गूगल पिक्सल का नया फीचर

हालांकि, अभी तक गूगल ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल आने वाले पिक्सल स्मार्टफोन में आपातकालीन एसओएस को फीचर शामिल करने की तैयारी कर रहा है. इस रिपोर्ट में मौजूद एक वीडियो दिखाती है कि जब यूज़र्स इमरजेंसी सर्विस का एक्सेस पाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें एक एनीमेशन दिखाई देगा. 

इस रिपोर्ट को देखकर ऐसा लगता है कि जब यूज़र्स इमजरेंसी सर्विस को पाने की कोशिश करेंगे तब पिक्सल 9 सैटेलाइट कनेक्शन करने से पहले यूज़र्स से कुछ सवाल पूछ सकता है. उदाहरण के तौर पर पिक्सल 9 या पिक्सल फोल्ड 2 में इमरजेंसी एक्सेस देने से पहले यूज़र्स से पूछा जा सकता है कि उनके साथ क्या हुआ है? उन्हें सांस लेने में तकलीफ  हो रही है? वहां आग लग गई है या हथियारों से संबंधित कोई समस्या है, इत्यादि.

क्या एलन मस्क की कंपनी के साथ होगी साझेदारी?

लिहाजा, ऐसा हो सकता है कि गूगल पिक्सल के अगले स्मार्टफोन ऐसे कुछ सवाल का जवाब जानने के बाद सैटेलाइट कनेक्शन के जरिए इमरजेंसी एसओएस फीचर का उपयोग कर पाएंगे. इस फीचर को चालू करने के लिए गूगल अमेरिका के लोकप्रिय वाहकों में से एक टी-मोबाइल के साथ साझेदारी कर सकता है. टी-मोबाइल ने एक साल से अधिक समय पहले घोषणा की थी कि उसने सैटेलाइट मैसेजिंग सेवा के लिए एलन मस्क के नेतृत्व वाले स्पेसएक्स के साथ मिलकर काम किया है.

इस सर्विस के बारे में लेटेस्ट अपडेट जनवरी में आई थी, जब कंपनी ने पुष्टि की थी कि वह अभी भी फंक्शन्स की टेस्टिंग कर रही है. ऐसे में हो सकता है कि इस साल अक्टूबर में गूगल पिक्सल 9 के लॉन्च होने के वक्त तक इसकी टेस्टिंग पूरी हो जाएगी. हालांकि, एक डेवलपर द्वारा जारी किए गए एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया था कि उसने गूगल मैसेज ऐप पर कुछ कोड्स को स्पॉट किया है. इस डेवलपर के मुताबिक गूगल Garmin को सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में इस्तेमाल कर सकता है.

यह भी पढ़ें:

Jio के खास प्रीपेड प्लान, एक्सट्रा डेटा के साथ फ्री मिलेंगे 14 OTT ऐप्स

[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

  1. Technology us

    Technology us I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

Leave a Reply