[ad_1]
How to transfer data from Android to iPhone? एप्पल ने पिछले महीने iPhone 15 सीरीज को कई सारे बदलावों के साथ लॉन्च किया है. इस बार iPhone 15 सीरीज में कंपनी ने यूएसबी टाइप-सी चार्जर और बेस मॉडल्स में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. अगर आपने भी एंड्रॉइड छोड़कर iPhone इस बार लिया है या चल रही सेल में ऐसा करने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक आसान तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से आप एंड्रॉइड से iOS पर अपना डेटा ट्रांसफर कर पाएंगे. अक्सर लोगों को डेटा ट्रांसफर करने में परेशानी आती है और वे अलग-अलग टिप्स और ट्रिक्स को आजमाते हैं लेकिन बात नहीं बनती. हम आपको एक सिंपल ट्रिक बताने वाले हैं.
इस तरह ट्रांसफर करें डेटा
सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन में ‘Move to iOS’ ऐप डाउनलोड कर लें, साथ ही WiFi को भी ऑन रखे. अगर आप पहली बार iPhone को ओपन कर रहे हैं तो आपको Quick Start स्क्रीन दिखेगी जिसमें आपको सेटअप मैनुअली का ऑप्शन दिखेगा. इसपर क्लिक कर लें और Apps & Data के अंदर आकर ट्रांसफर डाटा फ्रॉम एंड्रॉइड के ऑप्शन को चुन लें. अब अपने एंड्रॉइड फोन में Move to iOS ऐप को खोलें और मूव डेटा पर क्लीक करें. अब अपने iPhone में दिख रहे 6 अंको के कोड को एंड्रॉइड फोन में डाले और ट्रांसफर प्रोसेस को शुरू करें.
इस तरह आप कांटेक्ट, फोटो, मैसेज, गूगल आकउंट आदि सभी चीजें ट्रांसफर कर सकते हैं. ट्रांसफर प्रोसेस के दौरान दोनों फोन को एकसाथ रखें और फाइल्स को मूव होने दें. ध्यान दें, पीडीएफ, बुक और म्यूजिक को आपको मैनुअली ट्रांसफर करना होगा. अगर आपने iPhone को पहले सेटअप कर लिया है तो डेटा को ट्रांसफर करने के लिए आपको इसे रीसेट कर फिर से सेटअप करना होगा.
यह भी पढ़ें;
आसमान छू रहा भारत का स्मार्टफोन शिपमेंट बाजार, इस देश को भेजे गए 80 करोड़ से ज्यादा के स्मार्टफोन
[ad_2]
Source link