[ad_1]
iPhone 5G Support: भारत में कई शहरों में 5जी पहले से मौजूद है, और कई शहरों में आने वाला है. एपल अपना 5जी अपडेट पेश कर चुका है. अगर आप 5जी को सपोर्ट करने वाले शहर में रहते हैं, और आपके पास 5जी को सपोर्ट करने वाला आईफोन मॉडल है तो आप 5जी का लुत्फ उठा सकते हैं. आप एयरटेल या जियो किसी के भी 5जी का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां हम आपको Airtel और Jio दोनों नेटवर्क पर 5G सर्विस को एक्टिवेट करने का तरीका बता रहे हैं.
ये iPhone मॉडल 5G को करते हैं सपोर्ट
– आईफोन 14 प्रो मैक्स
– आईफोन 14 प्रो
– आईफोन 14 प्लस
– आईफोन 14
– आईफोन एसई 2022
– आईफोन 13 प्रो मैक्स
– आईफोन 13 प्रो
– आईफोन 13
– आईफोन 13 मिनी
– आईफोन 12 प्रो मैक्स
– आईफोन 12 प्रो
– आईफोन 12
– आईफोन 12 मिनी
एयरटेल 5जी को ऐसे करें एनेबल
News Reels
अगर आपके पास 5जी को सपोर्ट करने वाला एयरटेल का सिम कार्ड है, और आप 5जी के एरिया में रहते हैं तो 5जी चलाने के लिए आपको अपनी नेटवर्क सेटिंग्स को सिर्फ 5G पर स्विच करना है. इसके अलावा, अगर आप अपने डिवाइस पर 5जी सपोर्ट की जांच करना चाहते हैं तो एयरटेल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि यह एप 100% सही जानकारी नहीं दे पाता है. 5जी को अपडेट करने के लिए आप नीचे बताए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
- अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं.
- यहां मोबाइल डेटा पर टैप करें.
- इसके बाद मोबाइल डेटा ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब वॉयस और डेटा पर जाएं.
- यहां, 5G पर स्विच करने के लिए टॉगल खोजें.
- अब आपको अपने स्टेटस बार पर 5G नेटवर्क इंडिकेटर दिखना शुरू हो जाएगा.
जियो 5जी को ऐसे करें एनेबल
जियो अभी भी कई सपोर्टेड एरिया में अपनी 5G टेस्टिंग कर रहा है. ऐसे में, जियो की 5G सर्विस केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए है. हालांकि, जो लोग ‘Jio 5G वेलकम प्रोग्राम’ का पार्ट हैं, उन्हें 5G सपोर्टेड एरिया में असीमित 5G स्पीड मिलती है. यूजर्स 5जी से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए जियो एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएंगी.
यह भी पढ़ें
जानें वो कौनसे पांच फीचर हैं, जो 2023 में वॉट्सऐप पर देखने को मिल सकते हैं
[ad_2]
Source link