[ad_1]
<p>भारतीय एयरटेल तेजी से अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. कंपनी का 5G नेटवर्क 50 से ज्यादा शहरों को अब तक कवर कर चुका है. वहीं, रिलायंस जियो इसमें शतक लगा चुका है. इस बीच, भारतीय एयरटेल ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक नया प्लान ऐड किया है. ये प्लान एक डेटा वाउचर है. इसमें ग्राहकों को हाई स्पीड इंटेरेंट मिलेगा. जानिए इस प्लान के बारे में.</p>
<p><strong>35 रुपये के प्लान में मिलेगी ये सुविधा</strong></p>
<p>एयरटेल का 35 रुपये का ये प्लान 2 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें आपको 2 जीबी डाटा मिलेगा. ये एक डाटा वाउचर प्लान है जिसमें आपको अन्य कोई सुविधा नहीं मिलेगी. ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनकी डेली लिमिट समय से पहले खत्म हो जाती है. दरअसल, कई बार कामकाज के चलते हमारा डेली डेटा जल्दी खत्म हो जाता है जिसके चलते फिर हम हाई स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पाते. इसी को देखते हुए कंपनी ने ये प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. इसके अलावा एयरटेल 19 रुपये का भी डेटा प्लान ऑफर करता है जिसमें आपको 1 दिन के लिए 1 जीबी डाटा मिलता है. क्योंकि इस प्लान में सिर्फ एक ही दिन की वैलिडिटी थी इसलिए कंपनी ने 35 रुपये का प्लान अपने पोर्टफोलियो में ऐड किया है.</p>
<p><strong>65 रुपये के प्लान में मिलते हैं ये बेनिफिट</strong></p>
<p>एयरटेल ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में 65 रुपये का प्लान भी जोड़ा था. इसमें ग्राहकों को 4GB डेटा मिलता है जिसकी कोई वैलिडिटी नहीं है. यानी इस प्लान को आपको किसी एक्जिस्टिंग प्लान के ऊपर रिचार्ज कर यूज करना होगा. अगर आप साल भर का प्लान यूज कर रहे हैं और इस प्लान को भी डलवाते हैं तो आप इसमें मिलने वाले 4 GB डेटा को साल भर तक यूज कर सकते हैं क्योकि इसकी कोई वैलिडिटी अलग से नहीं है.</p>
<p><strong>JIO का सस्ता 5G प्लान</strong></p>
<p>रिलायंस जियो ने पिछले हफ्ते अपने पोर्टफोलियो में एक नया प्लान ऐड किया है. ये एक डेटा वाउचर प्लान है जिसमें ग्राहकों को 61 रुपये में 6GB हाई स्पीड 5G डाटा मिलता है. कंपनी का ये प्लान केवल जियो वेलकम ऑफर 119, 139, 179, 199 और 209 रुपये के प्लान के साथ काम करेगा. इसके ऊपर के सभी रिचार्ज प्लान 5जी इंटरनेट सपोर्ट के साथ आते हैं. यानी 209 रुपये से ऊपर के सभी प्लान पर आपको 5जी इंटरनेट मिलता ही है. जो लोग सस्ते में जियो के 5G इंटेरेंट का मजा लेना चाहते है उनके लिए कंपनी ने ये प्लान पेश किया है.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title="लेनेवो ने लॉन्च किया 11 इंच का 5G टैबलेट, सेल्फ स्टडी के लिए एकदम परफेक्ट, कीमत सिर्फ इतनी है" href="https://www.abplive.com/technology/lenovo-launched-lenovo-tab-p11-5g-know-its-specification-and-price-details-2307013" target="_blank" rel="noopener">लेनेवो ने लॉन्च किया 11 इंच का 5G टैबलेट, सेल्फ स्टडी के लिए एकदम परफेक्ट, कीमत सिर्फ इतनी है</a></strong></p>
[ad_2]
Source link


Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/da-DK/register?ref=V2H9AFPY
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.