You are currently viewing AirPod यूज करते हैं तो सफाई के लिए खरीदें ये सस्ता टूल, लो वॉइस की नहीं आएगी दिक्कत

AirPod यूज करते हैं तो सफाई के लिए खरीदें ये सस्ता टूल, लो वॉइस की नहीं आएगी दिक्कत

[ad_1]

how to clean airpods: इन दिनों ब्लूटूथ, एयरपॉड्स और ईयरफोन का लोग खूब इस्तेमाल करते हैं. मेट्रो शहरों में तो अमूमन आप ये देखेंगे कि हर किसी के कान में या तो एयरपॉड्स लगा होगा या ब्लूटूथ. एपल के एयरपॉड्स तो कई हजार रुपए के आते हैं. इतने में एक सस्ता एंड्रॉयड फोन आराम से खरीदा जा सकता है. ऐसे में इनकी साफ-सफाई का ख्याल रखना काफी अहम हो जाता है. यदि आप इसमें लापरवाही करते है तो आपको हजारों की चपत लग सकती है. कई बार एयरपॉड्स में गंदगी जमा होते रहती है और फिर इसके चलते या तो चार्जिंग में समस्या आती है या फिर आवाज कम आने लगती है. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको एक ऐसे टूल के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए आप एयरपॉड्स की सफाई आसानी से कर सकते हैं. खास बात ये है कि ये टूल ज्यादा महंगा नहीं है. आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं.

किसी भी ब्रांड के एयरपॉड्स को साफ करने के लिए आप अमेजन से एयरपॉड्स क्लीनर किट खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 300 रुपये के आसपास है. दिखने में ये हूबहू पेन की तरह लगता है जिसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं. अधिकतर किट थ्री इन वन फीचर के साथ आते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे पेन की तरह खोलना है जहां से आप या तो ब्रश वाली साइड या पिन वाली साइड पर इसे रोटेट कर सकते हैं. ब्रश वाली साइड से एयरपॉड्स के अंदर की सफाई करें और पिन की मदद से एयरपॉड्स के स्पीकर पर लगी गंदगी आदि को साफ करें. यदि आपको अभी भी टूल यूज करना नहीं आ रहा है तो आप ऑनलाइन वीडियो देखकर बेहतर तरीके से समझ सकते हैं.

सेफ्टी के लिए खरीद सकते है एयरपॉड्स कवर

आप चाहें तो एयरपॉड्स को गंदगी या धूल मिट्टी से बचाने के लिए एयरपॉड कवर भी खरीद सकते हैं. जिस तरह मोबाइल फोन की सुरक्षा के लिए बैक कवर मिलता है ठीक ऐसे ही एयरपॉड्स के प्रोटेक्शन के लिए भी कई तरह के कवर इन दिनों मिलते हैं. इनकी कीमत भी 200 से 300 रुपये के बीच है.

यह भी पढ़ें: गुड न्यूज! एयरटेल का सिमकार्ड यूज करते हैं तो अब फ्री में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, कैसे?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply