You are currently viewing AI Chatbot:  खुद के AI चैटबॉट पर काम कर रही दुनिया की ये सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी, क्यों? 

AI Chatbot: खुद के AI चैटबॉट पर काम कर रही दुनिया की ये सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी, क्यों? 

[ad_1]

Samsung: यूं तो बाजार में कई स्मार्टफोन कंपनियां मौजूद हैं लेकिन कुछ चुनिंदा ब्रांड ऐसे हैं जिनके नाम लोगों की जुबान पर फिट हैं. दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन दुनिया भर में सबसे ज्यादा खरीदे और बेचे जाते हैं. मोबाइल इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ये कंपनी हर साल करोड़ों का कारोबार करती है. फरवरी में सैमसंग ने ग्लोबली Samsung Galaxy S23 Series लॉन्च की थी. इस बीच कंपनी को लेकर ये खबर सामने है कि सैमसंग अपने खुद के AI चैटबॉट पर काम कर रहा है. लेकिन कंपनी को आखिर चैटबॉट की जरूरत क्यों पड़ी वो हम आपको बताएंगे. 

इस वजह से खुद के चैटबॉट पर काम कर रही सैमसंग 

द इकोनॉमिस्ट कोरिया के मुताबिक, सैमसंग के कोरिया बेस्ड सेमीकंडक्टर बिजनेस से जुड़े कुछ कर्मचारियों ने कंपनी की जानकारी चैट जीपीटी पर लीक कर दी थी. यानी ये कर्मचारी कोडिंग के लिए कंपनी का डाटा चैट जीपीटी पर डालते थे और वहां से मदद लेकर कई तरह के काम करते थे. जब सैमसंग एग्जीक्यूटिव को ये बात पता लगी तो उन्होंने फौरन चैट जीपीटी को बैन कर दिया और कर्मचारियों को वार्निंग देते हुए कहा कि चैट जीपीटी का इस्तेमाल न करें क्योकि ये डेटा को स्टोर करता है जो कंपनी के लिए भविष्य में मुश्किलें पैदा कर सकता है. बता दें, चैट जीपीटी की कंपनी ओपन एआई खुद ये बात कह चुकी है कि चैटबॉट में अपना सेंसेटिव डाटा न डालें क्योंकि कंपनी के पास ऐसा कोई एल्गोरिदम नहीं है जिससे वह डाटा को क्लियर कर पाए. यानी आपकी कुछ हिस्ट्री को कंपनी डिलीट नहीं कर सकती है.

AI चैटबॉट को लेकर हुई मीटिंग

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सैमसंग ने पिछले महीने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक मीटिंग की थी. मीटिंग का टॉपिक “The emergence of ChatGPT, द फ्यूचर क्रीटेड बाय जनरेटिव AI था. इस मीटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे और भविष्य में ये कैसे कंपनी के लिए मददगार साबित हो सकता है इस बारे में चर्चा की गई. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं है कि कंपनी अपने AI टूल पर काम कर रही है या नहीं. कहा जा रहा है कि सैमसंग AI चैटबॉट को सिर्फ कंपनी के इंटरनल यूज के लिए बनाएगा ताकि कोडिंग इत्यादि चीजों में मदद मिल सके. 

सैमसंग के पास पहले से मौजूद है एक AI टूल

बता दें, सैमसंग के स्मार्टफोन में पहले से ही Bixby AI नाम की सर्विस मिलती है जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट और आईफोन में सिरी की तरह ही है.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ भारत में बना Lava Blaze 2, 11GB रैम के साथ मिलेगा एकदम स्मूथ एक्सपीरियंस, कीमत सिर्फ इतनी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply