[ad_1]
Google Pay Bug: अक्सर आपने ये खबरें सुनी या पढ़ी होंगी की टेक्निकल एरर के चलते किसी के अकाउंट में किसी का पैसा आ जाता है. कई बार तो करोड़ों रुपए अचानक ऐसे व्यक्ति के खाते में आ जाते हैं जिसके खाते में 1 लाख रुपये भी अमूमन नहीं रहते हैं. इस बीच ऐसा ही कुछ Gpay यूजर्स के साथ हुआ जहां कंपनी ने अचानक लोगों को कैशबैक के रूप में पैसे बांटने शुरू कर दिए. कुछ यूजर्स को तो कंपनी ने 80,000 रुपये तक फ्री में दे दिए. हालांकि लोगों की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही क्योंकि गूगल पे ने तुरंत एक मैसेज भेजकर पैसा वापस ले लिया. आखिर ऐसा क्या हुआ.
दरअसल, गूगल पे में टेक्निकल ग्लिच (एक तरह का बग) आ गया था जिसकी वजह से यूजर्स को कैशबैक के रूप में 10,15, 20 और 50 डॉलर मिलने लगे थे. कुछ यूजर्स को तो अलग-अलग रूप में 1,000 डॉलर तक मिले थे. लेकिन लोगों की खुशी ज्यादा देर तक कायम नहीं रही क्योकि कंपनी ने फौरन बग को ठीक कर लिया और भेजे हुए पैसे लोगों से वापस ले लिए. एक जर्नलिस्ट मिशाल रहमान ने ट्विटर पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें गूगल पे ने अचानक 46 डॉलर का रिवॉर्ड दिया लेकिन इसके कुछ देर बाद गूगल पे की ओर से एक मैसेज आया जिसमें कंपनी ने बताया कि टेक्निकल एरर की वजह से रिलीज हुआ अमाउंट वापस लिया जा रहा है. कुछ यूजर्स ने रेडिट पर बताया कि उन्हें 1,072 यूएस डॉलर और कुछ को 240 डॉलर तक क्रेडिट गूगल पे ने किए हैं.
Uhhh, Google Pay seems to just be randomly giving users free money right now.
I just opened Google Pay and saw that I have $46 in “rewards” that I got “for dogfooding the Google Pay Remittance experience.”
News Reels
What. pic.twitter.com/Epe08Tpsk2
— Mishaal Rahman (@MishaalRahman) April 5, 2023
एलन मस्क ने दिया रिएक्शन
गूगल पे में आए बग पर ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने Slashdot अकाउंट से पब्लिश्ड एक रिपोर्ट पर Noice कमेंट किया.
Noice
— Elon Musk (@elonmusk) April 7, 2023
जिन लोगों ने खर्च कर दिए पैसे उनके साथ ये हुआ
जिन लोगों ने गूगल पे की तरफ से मिले पैसे को खर्च या किसी दूसरे अकाउंट में भेज दिया था उनसे कंपनी ने पैसा वापस नहीं लिया है. केवल उन लोगों से पैसा वापस लिया गया जिनके पैसे वॉलेट में मौजूद थे. कंपनी ने कहा कि जिन लोगों ने पैसे खर्च कर दिए हैं वो उनके लिए ही थे.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 7a: कैमरा, रैम और बैटरी…जानिए नए फोन में कैसे फीचर्स मिलेंगे
[ad_2]
Source link