[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>Cyber Crime :</strong> भारत में एक बड़े डेटा लीक की पोल खुली है. इस बार लीक हुए डेटा की संख्या इतनी बड़ी है कि सुनकर आपका सिर चकरा जायेगा. चोरी हुए डेटा में एक-दो लाख लोग नहीं हैं बल्कि लगभग 16.8 करोड़ लोगों का डाटा शामिल है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के डिफेंस के बड़े अधिकारियों का भी डाटा चोरी हुआ है. तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने इस मामले में दिल्ली से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सातों लोगों पर करोड़ों लोगों का डाटा चोरी करने का आरोप लगाया गया है. आइए जानते हैं कि किन लोगों का डेटा चोरी हुआ है और आरोपियों ने यह डेटा कितने रुपयों में बेचा है…</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इन लोगों का डाटा लीक में शामिल</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली से गिरफ्तार किए गए इन साइबर अपराधियों के पास 1.20 करोड़ लोगों का वॉट्सएप डेटा है. इसके अलावा, इनपर फेसबुक यूजर्स का भी डाटा है, जिसकी संख्या 17 लाख है. इस डेटा में यूजर्स की उम्र, ईमेल , फोन नंबर और अन्य जानकारियां शामिल हैं. इसके अलावा, पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि दो करोड़ छात्रों का डाटा भी लीक हुआ है. इसमें CBSE की 12वीं क्लास के स्टूडेंट शामिल हैं. लीक हुए डेटा में उन लोगों का डेटा भी है, जो नौकरी ढूंढ रहे हैं. लीक डेटा में 1.47 करोड़ कार मालिक का डाटा भी है. इसके अलावा 11 लाख सरकारी एम्प्लॉय की भी जानकारी लीक हुई है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>आरोपियों ने इतने रुपये में बेच दिया डेटा </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपियों ने 50 हजार नागरिकों का डाटा कुल 2000 रुपये में बेच दिया है. हालांकि, जांच – पड़ताल पूरी नहीं हुई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि कई बातों का खुलासा होना बाकी है. पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि लीक हुए डेटा में डिफेंस से जुड़े लोगों की जरूरी डिटेल, Email, उनकी रैंक और पोस्टिंग डिटेल आदि को भी बेचा गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें – <a title="माउस से जुड़ी वो शॉर्ट ट्रिक्स, जो बना देंगी आपके काम को बेहद आसान! 99% लोग नहीं जानते इनके बारे में" href="abplive.com/technology/functions-of-computer-mouse-button-which-is-less-people-know-2367024" target="_self">माउस से जुड़ी वो शॉर्ट ट्रिक्स, जो बना देंगी आपके काम को बेहद आसान! 99% लोग नहीं जानते इनके बारे में</a></strong></p>
[ad_2]
Source link