[ad_1]
Airtel vs Jio : एयरटेल 5G लॉन्चिंग की मामले में जियो को पछाड़ चुका है. दरअसल, एयरटेल ने 500 से ज्यादा शहरों में अपनी Airtel 5G Plus सर्विस को रोलआउट कर दिया है. ऐसा इसलिए मुमकिन हो गया क्योंकि एयरटेल ने एक साथ 235 शहरों में 5G सेवा को रोलआउट किया. 235 शहरों में एक साथ 5G सर्विस प्रोवाइड करना कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा रोलआउट है. कंपनी ने बयान देते हुए इस बात को कन्फर्म किया था कि वे रोजाना 30 से 40 शहरों में 5G सेवा पहुंचा रहे हैं. वहीं, बात अगर जियो की हो तो Reliance Jio देश के 406 शहरों में 5G सेवा लॉन्च कर चुका है.
500 शहरों में Airtel 5G का दबदबा
एयरटेल (Airtel) के चीफ टेक्निकल ऑफिसर रणदीप सेखॉन ने एक स्टेटमेंट दिया. उन्होंने कहा कि एयरटेल ने पिछले 6 महीनों में कस्टमर्स को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए एक साथ कई शहरों में 5G सेवा शुरू की है. एयरटेल अक्टूबर 2022 में 5G सर्विस रोलआउट करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी है. अब कंपनी की 5G सर्विस 500 शहरों में पहुंच चुकी है. एयरटेल रोजाना 30 से 40 शहरों में 5G सर्विस रोलआउट कर रही है.
भारत के नाम नया खिताब
एयरटेल ने दावा किया है कि हम सितंबर 2023 तक देश के सभी शहरों में 5G सर्विस पहुंचा देंगे. भारत में काफी तेज़ी से 5G सर्विस रोलआउट हो रही हैं. टेक्लूसिव ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से 5G सर्विस रोल आउट करने वाला देश बन चुका है. भारत सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को 31 मार्च 2023 तक देश के 200 शहरों में 5G सर्विस रॉलआउट करने के लिए कहा था. हालांकि कंपनिया एक कदम आगे चल रही हैं और दोनों टेलीकॉम कंपनियों (एयरटेल और जियो) ने मिलकर 900 से ज्यादा शहरों में 5G लॉन्च कर दिया है.
Jio True 5G सर्विस
रिलायंस जियो ने 21 मार्च 2023 को एक साथ 41 शहरों में Jio True 5G को रोलआउट किया था. इसके साथ ही, कंपनी अब देश के 406 शहरों में अपना 5G नेटवर्क पहुंचा चुकी है.
News Reels
यह भी पढ़ें – ट्विटर सीईओ को हुआ 500 मिलियन डॉलर का नुकसान, वजह ये है, अब इतनी रह गई Net Worth
[ad_2]
Source link