[ad_1]
Instagram New Feature: जिस तरह दुनियाभर में सोशल मीडिया ऐप्स का कंजम्पशन बढ़ रहा है ठीक उसी तरह कंपनियां भी इन ऐप को बेहतर बनाने के पीछे काम कर रही हैं. कई रिपोर्ट्स ये बात बता चुकी हैं कि आज हर व्यक्ति लगभग 1 से ज्यादा घंटा सोशल मीडिया ऐप पर बिताता है. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इंस्टाग्राम पर दुनिया भर में 1.5 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर हैं और ये लगातार बढ़ रहे हैं. हाल ही में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए ‘चैनल फीचर’ की शुरुआत की हैं. इस बीच जल्द इंस्टाग्राम में लोगों को एक और फीचर मिलने वाला है जिसके तहत वे किसी की पोस्ट या स्टोरी पर जीआईएफ से रिएक्ट कर पाएंगे.
अभी तक इंस्टाग्राम पर यूजर्स केवल जीआईएफ से रिएक्शन या तो डीएम में दे पाते थे या फिर अपनी स्टोरी पर जीआईएफ पोस्ट कर पाते थे. लेकिन नए अपडेट के बाद अब लोग जीआईएफ के जरिए पोस्ट और स्टोरी पर अपना रिएक्शन दे पाएंगे.
इस तरह कर पाएंगे नया फीचर यूज
नया फीचर आ जाने के बाद आपको कमेंट बॉक्स या सेंड मैसेज बॉक्स (स्टोरी सेक्शन में) में जो भी जीआईएफ भेजना है उसका कीवर्ड टाइप करना है और जीआईएफ आइकन पर क्लिक करना है. यहां आपको जीआईएफ लाइब्रेरी दिखेगी जिसमें से आप एक जीआईएफ चुनकर सामने वाले व्यक्ति को भेज सकते हैं. इंस्टाग्राम ये फीचर अलग-अलग फेस में जारी करेगा जो धीरे-धीरे दुनियाभर के यूजर्स के लिए लाइव होगा.
News Reels
क्वाइट मोड
इंस्टाग्राम ने हाल ही में क्वाइट मोड नाम का फीचर भी रोलआउट किया है. फिलहाल ये भारत में उपलब्ध नहीं है. इस फीचर के जरिए यूजर्स ऐप से दूरी बना सकते हैं और कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रह सकते हैं. दरअसल, जैसे ही आप क्वाइट मोड ऑप्शन को ऑन करते हैं तो ऑटोमेटेकली जो भी लोग आपको मैसेज भेजते हैं उन्हें ये बात पता लग जाती है कि आप क्वाइट मोड में है और फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं. क्वाइट मोड से आपको नए नोटिफिकेशन आदि कुछ भी पता नहीं चलते और आपका ध्यान ऐप पर नहीं जाता.
यह भी पढें: WhatsApp से शिवभक्तों को महाशिवरात्रि ऐसे कीजिए विश, खुश हो जाएंगे सगे-संबंधी
[ad_2]
Source link