You are currently viewing Google Home Mini या Alexa, खरीदने से पहले जान लें कौन-सा है बेहतर? हो जाएगी सारी कन्फ्यूजन दूर

Google Home Mini या Alexa, खरीदने से पहले जान लें कौन-सा है बेहतर? हो जाएगी सारी कन्फ्यूजन दूर

[ad_1]

Alexa vs Google Mini : अगर आप अपने घर के लिए एक नया स्मार्ट स्पीकर लाने के बारे में सोच रहे हैं और एलेक्सा व गूगल मिनी के बीच कंफ्यूज्ड हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है. कई बातें हैं जो इन दोनों में कॉमन हैं तो कई बातें अलग बनाती हैं. दोनों ही डिवाइस यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती हैं और शानदार अपडेट के साथ आती हैं. एलेक्सा और गूगल मिनी दोनों ही यूजर्स को कई डिवाइस कनेक्ट करने और उन्हें घर में कहीं से भी कंट्रोल करने की अनुमति देते हैं, लेकिन मल्टी-डिवाइस सपोर्ट की कैपेबिलिटी और फीचर्स दोनों के बीच भिन्न हो सकती हैं. दोनों डिवाइस वॉयस कमांड और टेक्स्ट-टू-स्पीच जैसी एक्सेसिबिलिटी फीचर्स के साथ आते हैं. आइए दोनों की खासियत जानते हैं. 

अमेजन एलेक्सा Vs गूगल होम  मिनी

  • वॉयस असिस्टेंट : एलेक्सा अमेजन के वॉयस असिस्टेंट पर काम करती है, जबकि गूगल मिली गूगल के वॉयस असिस्टेंट पर काम करता है. दोनों वॉयस असिस्टेंट की समान कैपेसिटी हैं, लेकिन गूगल वॉयस असिस्टेंट को आम तौर पर अधिक इंटेलिजेंट माना जाता है. इसमें बेहतर आवाज पहचानने की क्षमता है.
  • अन्य सर्विस का सपोर्ट : एलेक्सा के पास अमेजन प्राइम म्यूजिक और अमेजन शॉपिंग जैसी अमेजन की अपनी सर्विस की सुविधा है. दूसरी ओर, गूगल मिनी गूगल की सर्विस जैसे गूगल प्ले म्यूजिक, गूगल मैप्स और गूगल कैलेंडर के साथ अच्छी तरह से इंटीग्रेटेड है.
  • स्मार्ट होम इंटीग्रेशन: एलेक्सा और गूगल मिनी दोनों स्मार्ट होम डिवाइस की एक वाइड रेंज के साथ काम करते हैं, लेकिन एलेक्सा के पास संगत उपकरणों का एक बड़ा इकोसिस्टम है.
  • स्पीकर की क्वालिटी: दोनों स्पीकर अच्छी साउंड क्वालिटी ऑफर करते हैं, लेकिन आमतौर पर गूगल मिनी को एलेक्सा की तुलना में बेहतर साउंड क्वालिटी वाला माना जाता है.

किसका करें चुनाव?

एलेक्सा और गूगल मिनी के बीच किसी एक को चुनना आपकी पर्सनल चॉइस, प्रायोरिटी और पहले से इस्तेमाल की जाने वाली सर्विस पर भी निर्भर करता है. अगर आप  पहले से ही अमेजन प्राइम और अमेजन शॉपिंग जैसी अमेजन सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Alexa बेहतर ऑप्शन हो सकता है. अगर आप गूगल प्ले म्यूजिक और गूगल मैप्स जैसी गूगल सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो गूगल मिनी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

यह भी पढ़ें – ChatGPT के पीछे जिस शख्स का दिमाग था उनके बारे में जानिए, OpenAI का एलन मस्क से क्या कनेक्शन है?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply