[ad_1]
Moto E13 Launch : मोटोरोला ने अपने नए फोन Moto E13 को बजट फोन की कैटेगरी में भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन को खास तौर पर एंट्री-लेवल ग्राहकों के लिए पेश किया गया है. इस फोन को उन लोगों के लिए मार्केट में उतारा गया है जो वेब ब्राउज़ करने, व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने और कंटेंट देखने के लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. Moto E13 को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ और तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. फोन में रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन Android 13 के गो वर्जन पर काम करता है. गो वर्जन कम रैम वाले फोन के लिए डिज़ाइन हल्का वर्जन है.
भारत में Moto E13 की कीमत और बिक्री
Moto E13 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. दोनों स्टोरेज ऑप्शन में तीन कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं. 2GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. फोन फ्लिपकार्ट और मोटो स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Moto E13 के स्पेसिफिकेशन
धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए Moto E13 IP52-रेटेड है, जो कम कीमत में एक अच्छा ऑप्शन है. फोन में 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले और डॉल्बी स्पीकर दिए गए हैं. फोन में यूजर्स डुअल सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, और स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने का ऑप्शन भी फोन में दिया गया है. Moto E13 में ऑक्टा-कोर यूनिसिक T606 प्रोसेसर और रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है, जो फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है. कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश के लिए एक एक्स्ट्रा कटआउट दिया गया है. हालांकि, कटआउट पीछे की तरफ एक एक्स्ट्रा कैमरा सेंसर का आभास देता है. फ्रंट पैनल में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के अंदर 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Moto E13 के अल्टरनेटिव
कंपनी का कहना है कि यह सेगमेंट में सबसे हल्का फोन है. Moto E13 का वजन 180 ग्राम है. Motorola ने कहा है कि Moto E13 इस रेंज के कई प्रतिद्वंदियों से हल्का है. इस सेगमेंट में कुछ लोकप्रिय डिवाइस Samsung Galaxy A03 (211 ग्राम), Realme C30 (182 ग्राम) और Infinix Note 12i (198 ग्राम) आते हैं. आप अगर Moto E13 को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार इसके अल्टरनेटिव पर भी नजर डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें – Paytm पर UPI से कनेक्ट कर सकेंगे RuPay क्रेडिट कार्ड, लेकिन इससे आपको क्या फायदा होगा?
[ad_2]
Source link