You are currently viewing Google ने की ChatGPT को टक्कर देने की तैयारी, जल्द लॉन्च होगा ‘Bard’

Google ने की ChatGPT को टक्कर देने की तैयारी, जल्द लॉन्च होगा ‘Bard’

[ad_1]

Google New AI Chatbot: इन दिनों टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारी उथल-पुथल मची हुई है. एक तरफ जहां ChatGPT ने अपनी सवालों के जवाब देने की स्पीड और सटीकता से लोगों के होश उड़ा दिए हैं तो वहीं, अब गूगल भी इसे टक्कर देने के लिए अपने चैटबॉट की शुरुआत करने जा रहा है. गूगल ChatGPT को कड़ी टक्कर देने की तैयारी करते हुए अपने एआई पर तेजी से काम कर रहा है. गूगल ने अपने चैटबॉट का नाम बार्ड (Bard) रखा है. बार्ड को यूजर्स के फीडबैक के लिए शुरू किया गया है. आने वाले दिनों इसे सभी के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

अल्फाबेट कंपनी के सीईओ और उसकी सहायक कंपनी गूगल एलएलसी के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस बात की पुष्टि की है कि जल्द ही ChatGPT को टक्कर देने के लिए Bard को सभी के लिए शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने इसे फीडबैक के लिए शुरू किया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि कंपनी यूजर्स का फीडबैक लेने के लिए Bard नाम का एक कन्वर्सेशनल एआई सर्विस शुरू कर रही है. टेस्टिंग पूरी हो जाने के बाद जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा.

गूगल के लिए खतरा बना ChatGPT
इसके अलावा Google अपने सर्च इंजन में एआई सुविधाओं को जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है. सीईओ के अनुसार Bard शुरूआत में LaMDA के हल्के वर्जन पर काम करेगा. जिसके लिए कम कंप्यूटिंग पावर की जरूरत होती है, ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर पाएं. बीते साल के आखिरी में ओपन एआई ने माइक्रोसॉफ्ट के सपोर्ट के साथ ChatGPT को लॉन्च किया था. जोकि कुछ ही दिनों में गूगल जैसी टेक कंपनी ने के लिए खतरा बन गया था. लेकिन अब गूगल भी ChatGPT को टक्कर देने के लिए अपनी तैयारियां तेजी से कर रहा है.

यह भी पढ़ें-

live reels News Reels

Apple ने इस वजह से अपने इन 2 लैपटॉप की बिक्री की बंद, 2021 में ही हुई थी लॉन्चिंग

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply