You are currently viewing  फिर सस्ता हुआ सैमसंग का ये स्मार्टफोन, अब सिर्फ इतने में बना सकते हैं अपना

 फिर सस्ता हुआ सैमसंग का ये स्मार्टफोन, अब सिर्फ इतने में बना सकते हैं अपना

[ad_1]

Samsung Galaxy S22 Price Drop: कोरियन कंपनी सैमसंग ने 1 फरवरी को ग्लोबली सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च की थी. इस सीरीज के लॉन्च होने के बाद लगातार कंपनी अपने सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज की कीमत कम कर रही है. इस बीच कंपनी ने तीसरी बार सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. पहले जब कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S22 की कीमत में कटौती की थी तो ये 57,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था. अब कंपनी ने फिर 5,000 रुपये की कटौती की है और ये अब 53,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

2,000 की और मिलेगी छूट 

इतना ही नहीं, कंपनी ग्राहकों को कुछ ऑफर भी दे रही है. अगर आप इस स्मार्टफोन को सैमसंग शॉप ऐप के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही कंपनी 100GB तक की फ्री क्लाउड स्टोरेज वनड्राइव में देगी. 

स्पेसिफिकेशन 

live reels News Reels

सैमसंग गैलेक्सी S22 की बात करें तो इसमें आपको 6.1 इंच की FHD प्लस डिस्पले मिलती है जो 120 hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8th जनरेशन 1 चिपसेट पर काम करता है. सैमसंग गैलेक्सी S22 दो स्टोरेज ऑप्शन 8/128GB और 8/256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. 

कैमरा 

कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 10 मेगापसल का कैमरा मिलता है.

रियल मी लॉन्च करेगा नया कोका-कोला स्मार्टफोन

दूसरी तरफ, रियल मी 10 फरवरी को रियल मी 10 प्रो 5G फोन लॉन्च करने वाला है. दरअसल, कंपनी ये स्मार्टफोन पहले लांच कर चुकी है लेकिन कोका कोला के साथ कोलैबोरेशन करने के बाद कंपनी इसे नए एडिशन में फिर 10 फरवरी को लॉन्च करेगी. फिलहाल कंपनी ने इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है जिसे आप रियल मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लिए बुक कर सकते हैं. बता दें, बुकिंग एकदम फ्री है जिसमें आपको कुछ बेनिफिट भी कंपनी की ओर से दिए मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: iPhone 13 से भी महंगे हैं Vivo X90 Series के स्मार्टफोन, ये है कीमत और खासियत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply