[ad_1]
Old Mobile Hacks : स्मार्टफोन हमारे जिंदगी में आम डिवाइस बन चुके है. ज़माना ऐसा आ चुका है कि बच्चो तक के हाथ में फोन दिखाई देते हैं. एक घर में ही 4 से 5 फोन होते हैं, या यूं कहिए कि जितने लोग उतने फोन. अब कई लोग 2 से 3 साल में अपने स्मार्टफोन को बदल देते हैं, और लेटेस्ट मॉडल पर स्विच कर लेते हैं.
इसके बाद पुराना फोन या तो एक तरफ को पड़ा रहता है या फिर उसे बेच दिया जाता है. हालांकि, आप अपने पुराने फोन के साथ एक जबरदस्त हैक कर सकते हैं. इस फोन को CCTV के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके घर या ऑफिस की निगरानी हो जाएगी. आइए इसका प्रोसेस जानते हैं.
पुराने स्मार्टफोन को बनाएं CCTV कैमरा
अगर आप अपने घर में CCTV कैमरा लगवाते हैं तो हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं. अब हजारों रुपये क्यों खर्च करने, जब हमारे पास जबरदस्त हैक है? खास बात यह है कि अपने स्मार्टफोन को CCTV कैमरा बनाने के लिए आपको कोई अगल से अटैचमेंट खरीदने की भी जरूरत नही है. आपको अपने स्मार्टफोन को CCTV कैमरा बनाने के लिए उसमें कुछ सेटिंग करनी पड़ेंगी.
News Reels
इस एप को स्मार्टफोन में करें इंस्टॉल
पुराने स्मार्टफोन को CCTV कैमरा बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर से एक सिक्योरिटी कैमरा ऐप इंस्टॉल करनी है. यूं तो प्ले स्टोर पर कई एप मौजूद हैं, लेकिन आपको ऐसा एप ढूंढना है जो क्रॉस-प्लेटफॉर्म फंक्शनैलिटी फंक्शन के साथ ही क्लाउड स्ट्रीमिंग, क्लाउड पर फुटेज स्टोर और मोशन अलर्ट भेजने जैसे फीचर के साथ आता अवेलेबल हो. इसके लिए आप Alfred DIY CCTV Home Camera ऐप के साथ जा सकते है. इस एप में आपको ये सभी फीचर्स मिल जायेंगे.
सेटअप कैसे करें?
- अपने स्मार्टफोन में Alfred DIY CCTV Home Camera ऐप इंस्टॉल करें.
- ऐप को इंस्टॉल करने के बाद दिखाई दे रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें, और Start पर टैप करें.
- अब Viewer को सेलेक्ट करने के बाद Next पर टैप कर दें.
- इसके बाद अपने Google Account से sign in करें.
- अब इस एप को अपने पुराने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें. पूरा प्रोसेस करें, लेकिन Viewer को सेलेक्ट करने बजाय Camera के ऑप्शन सेलेक्ट करें.
- अब अपने Google Account से sign in करें.
- इन सेटिंग को करने के बाद आप अपने पुराने स्मार्टफोन को सिक्योरिटी कैमरा की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे.
नोट: फुटेज देखने के लिए ध्यान रहे कि दोनों ही स्मार्टफोन वाई-फाई या इंटरनेट से कनेक्ट होने चाहिए. इसके साथ ही लगातार फुटेज देखने के लिए आपको स्मार्टफोन को पावर बैंक या फिर सीधे चार्जर की मदद से चार्ज भी करना होगा.
यह भी पढ़ें – दुनिया के 10 सबसे महंगे लैपटॉप, इतनी कीमत में तो दिल्ली में 4 विला खरीद लेंगे..! पढ़िए क्या है इनमें खास
[ad_2]
Source link