[ad_1]
Google Maps : आज के समय में टेक्नोलॉजी ने हमारे कई कामों को आसान बना दिया है. टेक्नोलॉजी का यह सिलसिला थमा नहीं है, बल्कि बढ़ता ही जा रहा है. कई ऐप्स पेश किए जा चुके हैं, और इन ऐप्स को बेहतर बनाने के लिए अपडेट्स भी आते रहते हैं. अब बैंकिंग से लेकर ट्रैवलिंग तक हमारे सभी काम टेक्नोलॉजी के सहारे से हो रहे हैं. यहां हम इनमें से ही एक गूगल मैप्स की बात करने जा रहे हैं, जिसे गूगल ने पेश किया, और आज इसने कई लोगों का सफर आसान बना दिया है. गूगल ने 2005 में गूगल ट्रिप की शुरुआत की थी. बहुत कम लोगों को ही पता है कि गूगल ने अपनी पहली ट्रिप के लिए किस शहर को चुना था. आइए खबर में डिटेल में बात करते हैं…
ट्रिप के लिए चुना यह शहर
गूगल ट्रिप ने अपना पहला शहर पोर्टलैंड को चुना था. 2005 में दिसंबर माह में पोर्टलैंड का ओरेगन ट्रांजिट गूगल ट्रिप प्लानर का इस्तेमाल करने वाला पहला शहर बना था. इससे इन ट्रेवलर को सार्वजनिक परिवहन कार्यक्रम और मार्ग देखने में मदद मिली थी. गूगल ट्रिप प्लानर को एक स्टैंडअलोन प्रोडक्ट के रूप में शुरू किया गया था, और बाद में इसे Google Maps में जोड़ दिया गया. कुछ ही वर्षों में इस सर्विस ने दुनिया भर के शहरों में अपनी जगह बना ली.
आज गूगल मैप्स के सहारे से ही कई अन्य एप भी काम कर रही हैं. ओला, उबर से लेकर रैपिडो तक सभी गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं. आज 5 मिलियन से अधिक वेबसाइट और ऐप्स हर दिन गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं. गूगल ने 2005 में गूगल मैप्स को लॉन्च किया था. पेश करने के साथ गूगल ने कहा था कि यह धीरे-धीरे इंसानों के लिए काफी फायदेमंद फीचर बनकर सामने आएगा. यह सच भी साबित हुआ.
2008 में ऐप हुआ लॉन्च
गूगल मैप्स पर कई सालों तक काम किया गया, और फिर नवंबर 2007 में गूगल ने गूगल मैप्स को और आसान बना दिया. इसकी सुविधा मोबाइल में दे दी, या यूं कहिए कि मोबाइल एप पेश कर दिया गया. यह एक ऐतिहासिक पल था. एप पेश होने के बाद लोगों के लिए रास्ता सर्च करना बहुत आसान हो गया. बता दें कि 2008 में गूगल मैप का पहला एंड्रॉयड ऐप लॉन्च किया गया, और उसके बाद 2012 में iOS ऐप को पेश किया गया. आज पूरी दुनिया की सड़कें और रास्ते आप आराम से गूगल मैप पर देख सकते हैं. यह आपको अब आपके व्हीकल टाइप के हिसाब से रास्ते दिखाता है, और साथ में यह भी बताता है कि आपको अपनी डेस्टिनेशन तक पहुंचने पर कितना समय लगेगा.
News Reels
यह भी पढ़ें – डिलीट किया मैसेज भी इस वॉट्सएप से पढ़ा जा सकता है, GB WhatsApp आपके लिए कितना सिक्योर?
[ad_2]
Source link