[ad_1]
BharOS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार आत्मनिर्भर भारत की बात करते आए हैं. उनके इसी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी मद्रास की इनक्यूबेटेड फर्म JandK ऑपरेशन ने एक देसी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया है जिसे BharOS नाम दिया गया है. ये ऑपरेटिंग सिस्टम प्राइवेसी फोकस्ड होगा जिसमें यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी मिलेगी. आईआईटी मद्रास का दावा है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम से भारत के 100 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स को फायदा मिलेगा और लोगों की प्राइवेसी ब्रेक नहीं होगी.
इस ऑपरेटिंग सिस्टम को डिवेलप करने वाले डेवलपर्स के मुताबिक, ये OS यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल और फ्लैक्सिबिलिटी प्रदान करेगा. इस ऑपरेटिंग सिस्टम में लोगों को डिफॉल्ट ऐप्स नहीं मिलेंगे यानी आपको ज्यादा स्टोरेज मिलेगा और साल में आपको एंड्रॉइड की तरह ही अपडेट इसमें प्राप्त होंगे. फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं है कि ये ऑपरेटिंग सिस्टम किस मोबाइल फोन में काम करेगा. लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इसे कड़ी सिक्योरिटी और प्राइवेसी की जरूरत रखने वाले संगठनों को प्रदान करेगी.
BharOS की खासियत
BharOS एक प्राइवेसी सेंट्रिक ऑपरेटिंग सिस्टम होगा, यानी इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कोई भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की अनुमति नहीं होगी. ये ऑपरेटिंग सिस्टम एक निजी ऐप स्टोर लोगों को प्रदान करेगा जिससे वे सभी ऐप्लीकेशन डाउनलोड कर पाएंगे. हालांकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐसा नहीं है. एंड्रॉइड में आप थर्ड पार्टी ऐप्लीकेशन भी यूज कर सकते हैं जो प्राइवेसी में खलल डालने का काम करते हैं.
News Reels
इस ऑपरेटिंग सिस्टम में लोगों को नेटिव ओवर द ईयर अपडेट मिलेगा. ये अपडेट ऑटोमेटेकली आपके मोबाइल फोन पर डाउनलोड हो जाएंगे इसके लिए आपको मैनुअल रूप से इसे इंस्टॉल और लागू करने की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढें: 3,495 रुपये की फास्ट्रैक न्यू लॉन्च वॉच खरीदें सिर्फ 1,495 रुपये में, हर पल रखेगी आपके हार्ट का ख्याल
[ad_2]
Source link
Thanks for shening. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/en/register?ref=P9L9FQKY