[ad_1]
टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी आसान कर दी है. इसका सबसे सरल और अच्छा उदाहरण स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन से आज हर काम आसानी से किया जा सकता है. स्मार्टफोन को स्मार्ट इसीलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें आप टच के जरिए दुनिया जहान तक पहुंच सकते हैं. हालांकि स्मार्ट कहने के पीछे एक यही वजह नहीं है लेकिन एक कारण ये भी है. जिस तरह टचस्क्रीन स्मार्टफोन ने लोगों की जिंदगी आसान बना दी है ठीक उसी तरह अब बाजार में टचस्क्रीन लैपटॉप भी आने लगे हैं जो कामकाज को और सरल बना रहे हैं.
स्कूल में कोई प्रोजेक्ट देना हो, ऑफिस में कोई प्रेजेंटेशन हो या अन्य कुछ भी काम, टचस्क्रीन लैपटॉप में सब कुछ करना इतना सहज और सरल है कि आप खुशी-खुशी सब काम कर सकते हैं. वहीं, जो गेम और मूवी देखने के शौकीन हैं उनके लिए तो टच स्क्रीन लैपटॉप मानो किसी जन्नत से कम नहीं है. आज इस लेख में हम आपको 4 टचस्क्रीन लैपटॉप के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप टच स्क्रीन लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.
ये भ्रम न पालें
अगर आप सोच रहे हैं कि स्मार्टफोन की तरह ही टच स्क्रीन लैपटॉप भी सस्ते होंगे तो ये भ्रम अपने दिमाग से निकाल दें क्योंकि अमूमन टचस्क्रीन लैपटॉप की कीमत सामान्य लैपटॉप से ज्यादा है.
News Reels
4 बेहतरीन टचस्क्रीन लैपटॉप
Lenovo Duet 5 Chromebook
लेनोवो का Duet 5 क्रोमबुक 1 टचस्क्रीन लैपटॉप है जो 13.3 इंच की डिसप्ले के साथ आता है. खास बात ये है कि इसमें फोटो खींचने के लिए बैकसाइड पर 8 मेगापिक्सल का एचडी कैमरा दिया गया है. वही, फ्रंट में सामान्य लैपटॉप की तरह 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. लैपटॉप में आपको 4GB रैम और 15 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. लेनोवो का टच स्क्रीन लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रेगन SC7180 प्रोसेसर पर काम करता है. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 33,000 रूपए के आसपास है. ज्यादा जानकारी के लिए आप अमेज़न पर जा सकते हैं.
HP Spectre x360 14
इस लैपटॉप में आपको 14 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले मिलती है. लैपटॉप इंटेल कोर i7 11th जेनरेशन क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 16GB की रैम और एक TB का हार्ड डिस्क सपोर्ट मिलता है. इस लैपटॉप की कीमत 1,50,000 रुपये है. हालांकि ऑफर के तहत फिलहाल इसे सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है. इस लैपटॉप को आप एक नोटबुक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह पूरा फोल्ड हो जाता है और इजी टू कैरी है.
HP Elite Folio
एचपी का एलाइट फोलियो 13.5 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जिसमें क्वालकॉम SC8180X प्रोसेसर दिया गया है. लैपटॉप 16 जीबी की रैम और 256gb के हार्ड डिस्क सपोर्ट के साथ आता है. एक बार चार्ज करने पर लैपटॉप को आप करीब 6 घंटे तक चला सकते हैं. लैपटॉप की कीमत 75,500 रुपये है. हालांकि अगर आप स्टोरेज दूसरा लेते हैं तो कीमत फिर बढ़ सकती है. सटीक जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जाएं.
Microsoft Surface Pro 7+ 4
माइक्रोसॉफ्ट का सर्फेस प्रो 7 प्लस 4,12.3 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. इसमें आपको 8GB रैम और 128GB का एसएसडी (SSD) सपोर्ट मिलता है. लैपटॉप की कीमत अमेजन पर 1,72,000 रुपये है. हालांकि अलग-अलग वेबसाइट पर कीमत कम या ज्यादा हो सकती है. इस लैपटॉप में इंटेल कोर i5 7th जेनरेशन का प्रोसेसर दिया गया है.
यह भी पढ़ें; पढ़े-लिखे भी कई बार ईमेल के CC और BCC में हो जाते हैं कन्फ्यूज, यहां समझिए इनका मतलब
[ad_2]
Source link