सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के लिए शुरू हुई प्री-बुकिंग

सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के लिए शुरू हुई प्री-बुकिंग

[ad_1]

Samsung Galaxy S23 series :कोरियन कंपनी सैमसंग 1 फरवरी को भारत में सैमसंग गैलेक्सी s23 सीरीज लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज के तहत कंपनी 3 स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करेगी. इस बीच लॉन्चिंग से पहले s23 सीरीज के लिए प्री- बुकिंग शुरू हो गई है. खास बात ये है कि प्री-बुक करने वाले कस्टमर को कंपनी एक खास ऑफर दे रही है. जानिए इस बार में.

प्री-बुकिंग करने वालों को मिलेगा ये फायदा

सैमसंग गैलेक्सी s23 सीरीज को प्री-बुक करने के लिए ग्राहकों को 2,000 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगा. आप चाहे तो सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर या samsung.com पर फोन की बुकिंग कर सकते हैं. जो ग्राहक फोन को प्री-बुक करेंगे उन्हें कंपनी 5,000 रुपये का वाउचर बेनिफिट देगी. इस वॉचर से मोबाइल फोन की कीमत कम हो जाएगी. हालांकि अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि मोबाइल फोन की कीमत क्या होगी. लेकिन कंपनी लॉन्च से पहले ग्राहकों को ये खास बेनिफिट दे रही है.

लॉन्च होंगे 3 फोन

live reels
News Reels

सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होंगे. इसमें सैमसंग गैलेक्सी S23, सैमसंग गैलेक्सी s23 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा है. ये मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 gen 2 soc पर काम करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सैमसंग के बेस वैरिएंट की कीमत करीब 80,000 रुपये और टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 1,20,000 रुपये तक हो सकती है.

S23 सीरीज की स्पेसिफिकेशन 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज में ग्राहकों को 6.1 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा में ग्राहकों को 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. मोबाइल फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा जो 25 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. S23 सीरीज  में ग्राहकों को 16 जीबी की रैम और एक टीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है.

जल्द लॉन्च होगा वनप्लस 11 5G

सैमसंग के अलावा भारत में वनप्लसन 11 5gb भी जल्द लांच होने वाला है. इस मोबाइल फोन में ग्राहकों को 8GB की और 256gb तक का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है. oneplus 11 5G में 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है.

यह भी पढे़ं:

लेटेस्ट Tecno Phantom X2 Pro पर लॉन्च से पहले ही मिल रहा इतना डिस्काउंट, कैसे होगी प्री-बुकिंग?

 

[ad_2]

Source link

This Post Has 2 Comments

  1. binance sign up

    Thank you for your shening. I am worried that I lack creative ideas. It is your enticle that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://accounts.binance.com/en/register?ref=P9L9FQKY

  2. 创建个人账户

    Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://accounts.binance.com/bn/register?ref=UM6SMJM3

Leave a Reply