You are currently viewing मोबाइल या इलाके में इंटरनेट न होने पर भी अब आप चला सकते हैं वॉट्सऐप, जानिए कैसे

मोबाइल या इलाके में इंटरनेट न होने पर भी अब आप चला सकते हैं वॉट्सऐप, जानिए कैसे

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल हम सभी खूब करते हैं. इन्हीं में से एक वॉट्सऐप भी है. एक तरह से देखें तो वॉट्सऐप आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. कामकाज की अपडेट लेनी हो, स्टॉक मार्केट की हलचल जाननी हो या डॉक्टर की अपॉइंटमेंट, आज सब कुछ वॉट्सऐप के जरिए हो सकता है. यहां तक की पढ़ाई-लिखाई से लेकर सरकार के बड़े-बड़े सर्कुलर भी आज वॉट्सऐप के जरिए मिल जाते हैं. वॉट्सऐप पर बढ़ते यूजर को देखते हुए मेटा समय-समय पर इसमें कई अपडेट लाता है. इस बीच वॉट्सऐप ने अपने ऐप पर प्रॉक्सी सपोर्ट का फीचर ऐड किया है जिसकी मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट के भी चैटिंग कर सकते हैं. जानिए इस नए फीचर के बारे में.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चैट्स रहेंगी एकदम सिक्योर&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रॉक्सी सपोर्ट फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स बिना इंटरनेट के इस प्लेटफार्म पर जुड़े रहेंगे. न सिर्फ मोबाइल इंटरनेट बल्कि अगर आपके एरिया में भी इंटरनेट नहीं है, तो भी आप वॉट्सऐप की सेवा यूज़ कर पाएंगे. इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स दुनिया भर में वॉलिंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन के प्रॉक्सी सर्वर सेटअप के जरिए आपस में कनेक्ट रहेंगे. यानी जब आप प्रॉक्सी सर्वर से कनेक्ट होंगे तभी आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के कर पाएंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">नए फीचर की जानकारी वॉट्सऐप ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है. साथ ही ये भी बताया कि प्रॉक्सी इंटरनेट के जरिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने पर लोगों की प्राइवेसी पर कोई खलल नहीं पड़ेगा और ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहेगा. बता दें, वॉट्सऐप ने विशेषकर ये नया अपडेट ऐसे देशों के लिए जारी किया है जहां लोग स्वतंत्र होकर एक दूसरे से संवाद नहीं कर सकते क्योकि यहां इंटरनेट या वॉट्सऐप पर बैन है. &nbsp;ऐसे में प्रॉक्सी की मदद से ऐसे लोग बेझिझक दूसरे लोगों से कनेक्टेड रह सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है प्रॉक्सी सर्वर?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सरल भाषा में आप प्रॉक्सी सर्वर को इस तरह समझिए की जब आप प्रोक्सी सर्वर के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी आईडेंटिटी छिपी रहती है. प्रॉक्सी सर्वर यूजर और वेबसाइट के सर्वर के बीच एक माध्यम की तरह काम करता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नए फीचर को ऐसे करें यूज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रॉक्सी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने वॉट्सऐप की सेटिंग में जाएं. ध्यान रखें, आपका वॉट्सऐप लेटेस्ट अपडेट पर होना चाहिए. अब आपको स्टोरेज एंड डाटा के ऑप्शन में जाना है और यहां आपको प्रॉक्सी का ऑप्शन दिखेगा जिसे चुनने के बाद आपको प्रॉक्सी एड्रेस डालना होगा. ये वो एड्रेस होगा जिसकी बदौलत आप वॉट्सऐप को यूज कर पाएंगे. एक भरोसेमंद और सिक्योर प्रॉक्सी&nbsp; ऐड्रेस को ढूंढने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="अब 4K Resolution के भी आने लगे हैं स्मार्टफोन लेकिन रेजोल्यूशन का काम क्या है? आपके लिए क्या है बेहतर" href="https://www.abplive.com/technology/what-is-mobile-resolution-how-it-work-its-benifits-details-in-hindi-2300938" target="_blank" rel="noopener">अब 4K Resolution के भी आने लगे हैं स्मार्टफोन लेकिन रेजोल्यूशन का काम क्या है? आपके लिए क्या है बेहतर</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply