[ad_1]
Upcoming Smartphone: महज एक दिन बाद दुनिया भर में नया साल सेलिब्रेट किया जाएगा. नए साल के मौके पर स्मार्टफोन कंपनियां कई मोबाइल फोन पेश करने वाली है. बजट रेंज, मिडरेंज और प्रीमियम सेगमेंट में कई मोबाइल फोन नए साल में लॉन्च होंगे. अगर आप नए साल पर अपने लिए एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो जानिए कि नए साल पर कौन-कौन से मोबाइल फोन लॉन्च होने वाले हैं और इनमें क्या फीचर्स आपको मिलेंगे. हर व्यक्ति चाहता है कि उसका स्मार्टफोन ऐसा हो जिसमें दमदार बैटरी, शानदार कैमरा, अच्छी मेमोरी और यूनिक डिजाइन हो. ऐसे में आपके लिए अच्छा फोन नए साल पर कौन-सा हो सकता है वो जानिए.
सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग फरवरी में अपनी S23 सीरीज से पर्दा उठा सकती है. इसके तहत कंपनी 3 स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करेंगी. पहला सैमसंग गैलेक्सी S23, दूसरा सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस और तीसरा सैमसंग गैलेक्सी s20 अल्ट्रा है. सैमसंग के स्मार्टफोन एंड्राइड 13 और क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस होंगे, इनमें 5000mah की दमदार बैटरी और 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है.
वनप्लस 11 5G
News Reels
वनप्लस के फोन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. नए साल पर कम्पनी वनप्लस 11 5G लॉन्च करने वाली हैं. भारत में ये फोन फरवरी में लॉन्च होगा जबकि चीन में ये 4 जनवरी को पेश होगा. इस मोबाइल फोन में सर्कुलर कैमरा देखने को मिलेगा और 100 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
वनप्लस 5G की कीमत 70,000 रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि सटीक जानकारी इसके लॉन्च के बाद ही सामने आएगी. वनप्लस 11 5G दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है. इसमें 12/256GB और 16/512GB शामिल है.
Nothing phone 2
नथिंग कंपनी के नथिंग फोन 1 ने इस साल खूब सुर्खियां बटोरी. ये ट्रांसपेरेंट फोन लोगों को खूब पसंद आया और अब कंपनी नए साल पर नथिंग फोन टू को लॉन्च कर सकती है. इस मोबाइल फोन की कीमत 40,000 रुपये के आसपास हो सकती है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 1 प्रोसेसर मिल सकता है. नथिंग फोन टू में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा.
गूगल पिक्सल 7A और 8
गूगल के स्मार्टफोन लोगों के बीच अच्छी कैमरा क्वालिटी और एंड्रॉयड के शानदार एक्सपीरियंस के लिए जाने जाते हैं. नए साल पर कंपनी गूगल पिक्सल 7A और 8 को लॉन्च कर सकती है. गूगल पिक्सल के नए स्मार्टफोन में एचडीआर प्लस फोटोग्राफी सपोर्ट मिल सकता है.
आईफोन 15
माना जा रहा है कि नए साल में एप्पल भी आईफोन 15 को लॉन्च कर सकता है. इस मोबाइल फोन में जो सबसे खास बात रहने वाली है वह है टाइप सी चार्जिंग. दरअसल, यूरोपियन यूनियन के फैसले के बाद मोबाइल कंपनियों को स्मार्टफोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट देना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में आईफोन 15 शानदार फीचर के साथ-साथ टाइप सी चार्जिंग के साथ आ सकता है. हालांकि कुछ टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी टाइप-सी पोर्ट आने में समय लगेगा.
ये स्मार्टफोन भी होंगे लॉन्च
इन स्मार्टफोन के अलावा वीवो x90 प्रो, शाओमी 13 प्रो, IQOO 11pro और जियो के स्मार्टफोन भी नए साल पर लॉन्च हो सकते हैं.
ध्यान दें, ये सभी स्मार्टफोन नए साल में अलग-अलग समय पर लॉन्च होंगे. इनके फीचर्स और कीमत में बदलाव संभव है.
यह भी पढ़ें:
पर्सनल फाइल्स को छिपाने के लिए Windows पर बना सकते हैं सीक्रेट फोल्डर, जानें कैसे
[ad_2]
Source link