सॉकेट में चार्जर लगा छोड़ देने पर हो सकता है बड़ा नुकसान, आपने सोचा भी नहीं होगा, जल्दी सुधार लें आदत

  • Post author:
  • Post category:Tech
  • Post comments:1 Comment

<p style=”text-align: justify;”>कई लोगों की आदत होती है कि वो चार्ज होने के बाद फोन तो हटा लेते हैं, लेकिन चार्जर को सॉकेट से नहीं हटाते. कई लोग तो इतनी जल्दबाजी में रहते हैं कि वो बटन भी बंद नहीं करते. कई लोग आलस में ऐसा कर लेते हैं तो कुछ लोगों को लग सकता है कि बटन ऑन या ऑफ रहने से क्या ही फर्क पड़ेगा. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो गलती कर रहे हैं. सॉकेट में चार्जर लगाकर बटन ऑन छोड़ देने से कई नुकसान हो सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्यों जरूरी है चार्जर की बटन बंद कर देना?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारों का कहना है कि अगर चार्जर सॉकेट में लगा है और बटन ऑन है तो यह बिजली की खपत कर रहा है. भले ही इसमें चार्जिंग के लिए कोई फोन या डिवाइस न लगा हो. इस तरह होने वाली बिजली की बर्बादी की वैंपायर पावर या फैंटम लोड भी कहा जाता है. यह आदत बिजली का बिल बढ़ाने के साथ-साथ बिजली का झटका भी दे सकती है. कई बार बड़ी पावर वाले चार्जर ऑन रहने पर करंट लगने का खतरा रहता है. इसके अलावा चार्जर या दूसरे डिवाइस लगातार प्लग-इन रहने के कारण ओवरहीट हो सकते हैं और उनमें आग लगने या धमाका होने की घटना हो सकती है. इसलिए सॉकेट में चार्जर को ऑन रखने की अपनी आदत में बदलाव लाएं. इससे थोड़ी-थोड़ी कर आप सालभर में काफी बिजली की बचत कर सकते हैं. इससे आपका खर्च कम होगा और जेब में ज्यादा पैसा बचेगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन तरीकों से रखें चार्जर का ध्यान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चार्जर को लंबा चलाने के लिए कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. कई लोग बेड या सोफा पर बैठे-बैठे केबल खींचकर चार्जर निकालने की कोशिश करते हैं. जोर का झटका लगने से केबल टूट सकती है. इसलिए हमेशा एडेप्टर को आराम से पकड़कर सॉकेट से निकालें. चार्जर को कभी भी गीले या पानी वाले सरफेस पर न छोड़ें. अगर चार्जर भीग गया है तो यूज करने से पहले इसे अच्छी तरह ड्राई कर लें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अजीब मुश्किल में मेटा, Mark Zuckerberg ने ही कर दिया मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ केस, जानें क्या है मामला” href=”https://www.abplive.com/technology/mark-zuckerberg-files-lawsuit-against-meta-know-what-is-the-matter-and-why-everyone-is-surprised-3007788″ target=”_self”>अजीब मुश्किल में मेटा, Mark Zuckerberg ने ही कर दिया मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ केस, जानें क्या है मामला</a></strong></p>

This Post Has One Comment

  1. black smoke hookah

    skittles vape cartridge

Leave a Reply