[ad_1]
Amazon Prime Gaming: अमेजन जल्द भारत में अपना पीसी गेमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकता है. इस गेमिंग प्लेटफॉर्म के लॉन्च के साथ कंपनी नेटफ्लिक्स गेम्स के साथ मुकाबला कर सकती है. अमेजन के गेमिंग प्लेटफॉर्म का नाम अमेजन प्राइम गेमिंग होने की संभावना है. खबर है कि अमेजन अपनी प्राइम गेमिंग सर्विस को 2020 में ही पेश कर चुका है. यह सर्विस स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है. अगर आप सोच रहे हैं कि हमनें तो इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं किया है तो हम आपको बता दें कि यह सर्विस भारत को छोड़कर कई देशों में मौजूद है. अब खबर है कि अमेजन भारत में प्राइम गेमिंग पीसी की सुविधा देने की तैयार में है. यह भी स्पष्ट कर दें कि इसकी जानकारी कंपनी ने ऑफिशियली नहीं दी है.
अमेजन इंडिया वेबसाइट्स पर प्राइम गेमिंग का पेज
गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी शेयर करने वाले टिप्सटर ऋषि अलवानी ने डिटेल्स शेयर करते हुए कहा है कि अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर प्राइम गेमिंग नाम से स्पेशल पेज तैयार हो रहा है. इस पेज पर जब क्लिक किया जा रहा है तो एरर का ऑप्शन शो हो रहा है. अब यह पेज भारत में कब अवेलेबल होगा, इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल पाई है. टिप्स्टर ने इससे जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं.
Amazon India appears to be prepping for a Prime Gaming launch. Shows up in the Prime subscription section of the site but clicking through gives an error. Possibly work in progress. H/T @saruboss0812. #PCGaming #PrimeGaming #India pic.twitter.com/4tKxwYLYbn
News Reels
— 0xSkeptic (@RishiAlwani) December 5, 2022
नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
अमेजन प्राइम गेमिंग को लेकर अब तक की सामने आई जानकारी के अनुसार, इसके इस्तेमाल के लिए यूजर्स को अलग से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देगा होगा. अमेजन प्राइम मेंबरशिप वाले यूजर्स इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकेंगे. अमेजन इंडिया ने अभी तक इस सर्विस की ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन अमेरिका में कंपनी ने प्राइम गेमिंग में गेम्स को लॉन्च किया है. इनके नाम की लिस्ट इस प्रकार है:
- Amazing American Circus
- Rose Riddle 2: Werewolf Shadow
- Spinch
- Brothers: A Tale of Two Sons
- Doors: Paradox
- Desert Child
Netflix से सीधा मुकाबला
नेटफ्लिक्स ने भारत में मोबाइल गेमिंग की शुरुआत कर चुका है. नेटफ्लिक्स की सर्विस गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद हैं. नेटफ्लिक्स सब्क्रिप्शन की मदद से इन ऐप्स में लॉगइन किया जा सकता है. नेटफ्लिक्स यूजर्स इन ऐप्स का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea और BSNL में किसका 2,999 रुपये वाला प्लान आपके लिए है फायदेमंद?
[ad_2]
Source link