Samsung ने लॉन्च कर दिए 2 नए टैबलेट, कैसे हैं इनके फीचर्स, यहां पढ़ें डिटेल

Samsung ने लॉन्च कर दिए 2 नए टैबलेट, कैसे हैं इनके फीचर्स, यहां पढ़ें डिटेल

[ad_1]

Samsung Tab :  सैमसंग ने अपने दो नए टैबलेट Galaxy Tab S9 FE और Galaxy S9 FE+ लॉन्च किए है. इन दोनों ही टैबलेट में सैमसंग ने पावरफुल बैटरी लाइफ दी है. अगर आप बच्चों के स्कूल या अपने ऑफिस के लिए कोई नया टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको इन टैबलेट के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Galaxy Tab S9 FE और Galaxy S9 FE+ की प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE को 449.99 डॉलर में लॉन्च किया है, जो इंडियन करेंसी के हिसाब से करीब 37,450 रुपये होती है. इस टैबलेट का मिंट, सिल्वर, ग्रे और लैवेंडर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी सेल 10 अक्टूबर से कंपनी की ऑफिशियल साइट पर शुरू होगी.

वहीं Galaxy S9 FE+ टैबलेट को 54,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है. ये टैबलेट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में मिंट, सिल्वर, ग्रे और लैवेंडर कलर में लॉन्च किया गया है.

Galaxy Tab S9 FE और Galaxy S9 FE+ के फीचर्स

Galaxy Tab S9 FE में 10.9 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जबकि Galaxy S9 FE+ में 12.4 इंच की LCD स्क्रीन दी है. इन दोनों ही टैबलेट में 90HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है.  साथ ही ये दोनों टैबलेट सैमसंग Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आते है और ग्राफिक्स के लिए इनमें Mali G68 MP5 GPU दिया है. 

Galaxy Tab S9 FE और Galaxy S9 FE+ का कैमरा

गैलेक्सी S9 FE टैबलेट में रियर साइट में 8MP का कैमरा दिया है. वहीं Galaxy S9 FE+ टैबलेट में 8MP+8MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है. साथ ही सेल्फी के लिए दोनों टैबलेट में 12MP का अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए Galaxy Tab S9 FE में 8000mAh की बैटरी दी है तो Galaxy Tab S9 FE+ में 10090 mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W के चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें : 

Israel-Hamas war : यूरोपीय यूनियन ने मेटा को दी चेतावनी, सोशल मीडिया से गलत सूचना हटाने का दिया आदेश

[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

  1. sklep internetowy

    Wow, wonderful blog format! How long have you been running a
    blog for? you make running a blog look easy. The overall glance of your web site is
    wonderful, as neatly as the content material! You can see similar
    here sklep internetowy

Leave a Reply