You are currently viewing Google Pixel 8 सीरीज में मिलेगा ऑडियो मैजिक इरेजर, वीडियो में देखिए कैसे काम करेगा ये फीचर 

Google Pixel 8 सीरीज में मिलेगा ऑडियो मैजिक इरेजर, वीडियो में देखिए कैसे काम करेगा ये फीचर 

[ad_1]

Google Pixel 8 Series Magic Audio Editor: गूगल अक्टूबर में Google Pixel 8 और 8 Pro को बाजार में पेश कर सकता है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है. कंपनी ने इस साल हुए I/O 2023 इवेंट में नई सीरीज के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की थी. इस बीच गूगल के अपकमिंग सीरीज को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, पिक्सल 8 सीरीज में कंपनी ऑडियो मैजिक इरेजर देगी. इसकी मदद से आप किसी वीडियो में noise, साउंड आदि को कंट्रोल कर पाएंगे. ये फीचर किस तरह काम करेगा इसका एक वीडियो एक्स पर शेयर किये गया है जिसे हम यहां जोड़ रहे हैं.

ऑडियो मैजिक इरेज़र Google के फ़ोटो वीडियो एडिटर का हिस्सा प्रतीत होता है. ये फीचर पहले वीडियो में ध्वनियों की पहचान करता है और फिर “शोर,” “लोग,” और “संगीत” के लिए स्लाइडर प्रदान करता है. आप लेफ्ट/राइट का इस्तेमाल करते हुए ऑडियो को एडिट कर पाएंगे. इस वीडियो की टैगलाइन है- ऑडियो मैजिक इरेज़र वाला एकमात्र फ़ोन” और इसके बाद एक और लाइन लिखी आती है तो कंपनी का एक्सिस्टिंग फ्रेज है, Google द्वारा इंजीनियर किया गया एकमात्र फ़ोन”.

ब्लू कलर में आएगा Pixel 8 Pro 

वीडियो में दिख रहा फोन Pixel 8 Pro हो सकता है. ये स्मार्टफोन नीले कलर में आपको मिलेगा. पीछे की तरफ तीनो कैमरा सेंसर को एक ही फ्रेम के अंदर रखा गया है. उसके बगल में एक एलईडी फ्लैश लाइट और टेम्परेचर सेंसर आपको मिलेगा. कैमरा के साथ दिख रहा मेटल साटन फिनिश में लग रहा है. यानि ये चमकदार नहीं है.

iPhone 15 सीरीज का सभी को इन्तजार 

एप्पल के iPhone 15 सीरीज का सभी को इंतजार है. लीक्स की माने तो कंपनी 13 सितम्बर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकती है और ये 22 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. iPhone 15 सीरीज में यूएसबी टाइप-सी चार्जर, डायनमिक आइलैंड फीचर और बेस मॉडल में 48MP का कैमरा मिलेगा.मोबाइल फोन की कीमत 999 डॉलर से शुरू होने की उम्मीद है.  

यह भी पढ़ें: Dating ऐप्स चलाने वालों को सरकार की खास अपील, इसे बिल्कुल इग्नोर मत करना 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply