[ad_1]
Samsung Galaxy F34 5G Launched: अगर आप 15,000 रुपये के आस-पास में ऐसा 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें 6000 एमएएच की बैटरी मिलती हो आज सैमसंग एक ऐसा ही स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अपने अपकमिंग मोबाइल फोन की कीमत एक तरीके से रिवील कर दी है. दरअसल, फ्लिपकार्ट पर टीज किए गए पोस्टर में कंपनी ने प्राइस के 3 अंक बताएं हैं. Samsung Galaxy F34 5G की कीमत 16,999 या 16,499 रुपये हो सकती है.
स्पेक्स ये सब मिलेंगे
Samsung Galaxy F34 5G के स्पेक्स भी रिवील हो चुके हैं. फोन में 6.4 इंच की एफएचडी प्लस sAmoled डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा. फ्रंट में 8MP का कैमरा मिल सकता है. स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 2 दिन तक आराम से चल सकती है. Galaxy F34 5G को कंपनी 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी जिसमें 6/128GB और 8/128GB शामिल है. मोबाइल फोन को आप ग्रीन और ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे.
अगर आप इस लॉन्च इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कंपनी के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा. प्रोसेसर और फोन से जुडी दूसरी जानकारी के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा.
Reliance AGM on 28 August, 2023 at 2:00 PM IST.
Expected announcements ⬇️
1. Jio 5G smartphone
2. Jio AirFiber
3. Jio 5G plans
Etc.#Jio #RelianceAGM #RelianceAGM2023 pic.twitter.com/wjvlHeh1Fh
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 6, 2023
28 अगस्त को जियो का बड़ा इवेंट
टिपस्टर अभिषेक यादव ने इस बात की जानकारी शेयर की है रिलायंस जियो की AGM यानि एनुवल जनरल मीटिंग इस महीने 28 अगस्त को हो सकती है. इस इवेंट में कंपनी नया 5G स्मार्टफोन, Jio Fibre और 5G प्लान्स को लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 सीरीज को लेकर आया ये लेटेस्ट अपडेट, फोटो खींचना होगा और भी शानदार
[ad_2]
Source link