You are currently viewing iOS यूजर्स अब वॉट्सऐप पर एकसाथ 15 लोगों को कर सकते हैं ग्रुप कॉल, कंपनी ने दोगुना की लिमिट 

iOS यूजर्स अब वॉट्सऐप पर एकसाथ 15 लोगों को कर सकते हैं ग्रुप कॉल, कंपनी ने दोगुना की लिमिट 

[ad_1]

WhatsApp Group Call: भारत में वॉट्सऐप का इस्तेमाल 500 मिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं. दुनियाभर में ऐप पर 2 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. इस बीच कंपनी ने iOS यूजर्स को एक अपडेट दिया है. हालांकि ये अपडेट सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए है. अब iOS यूजर्स एक बार में 15 लोगों के साथ ग्रुप कॉल शुरू कर सकते हैं. इससे पहले केवल 7 लोगों को ग्रुप कॉल में शुरुआत में जोड़ने की इजाजत थी. इसके बाद कुल 32 लोगों को धीरे-धीरे एड किया जा सकता है. इस अपडेट की जानकरी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है.

फिलहाल ये अपडेट वॉट्सऐप के iOS 23.15.1.70 वर्जन में देखा गया है. धीरे-धीरे कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है. इस अपडेट से फायदा ये होगा कि लोग एकबार में ज्यादा लोगों से कॉल में जुड़ पाएंगे और उनके समय की बचत होगी. वॉट्सऐप ये अपडेट iOS के अलावा एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी ला रहा है जो फिलहाल कुछ एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के पास मौजूद है.

वॉट्सऐप पर जल्द मिलेगा एनिमेटेड अवतार फीचर

वॉट्सऐप, यूजर्स को एक इनोवेटिव एनिमेटेड अवतार फीचर देने वाला है जिसका लक्ष्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के अनुभव को बेहतर बनाना है. कुछ समय पहले कंपनी ने iOS और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए दो रोमांचक अपडेट का खुलासा किया था. दोनों ही अपडेट अवतारों के इर्द-गिर्द घूमते हैं. पहला अपग्रेड यूजर्स को अपनी फोटो की मदद से अवतार बनाने में मदद करता है. यानि आपको मैनुअली अवतार बनाने की जरूरत नहीं है. दूसरा अपडेट यूजर्स को अवतार के कलेक्शन प्रदान करता है. यूजर्स अब अपनी प्रोफ़ाइल सेट करते समय अलग-अलग अवतार को चुन सकते हैं. इसके उनकी प्रोफाइल और अच्छी बनेगा और ऐप एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा. 

इसके अलावा भी कंपनी कई फीचर्स पर काम कर रही हैं जो धीरे-धीरे लोगों को मिलेंगे. फ़िलहाल सभी को यूजरनेम फीचर का बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें: Oneplus 12R की डिटेल्स लीक, डिजाइन, स्पेक्स और कीमत अभी जान लीजिए 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply