You are currently viewing WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया नया फीचर, अब बदला हुआ नजर आएगा ऐप

WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया नया फीचर, अब बदला हुआ नजर आएगा ऐप

[ad_1]

WhatsApp Translucent tab and navigation bar: अगर आप वॉट्सऐप iPhone में यूज करते हैं तो अब आपको ऐप का UI बदला हुआ नजर आएगा. दरअसल, कंपनी ने ऐप के डिजाइन में बदलाव किया है और अब आपको ट्रांसलूसेंट टैब और नेविगेशन बार ऐप में देखने को मिलेंगे. इस अपडेट को पाने के लिए आपको ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा. इसके अलावा ऐप में आपको एक अपडेटेड स्टिकर ट्रे और अवतार स्टिकर का बड़े सेट देखने को मिलेगा. इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है.

वॉट्सऐप वेब पर लॉगिन हुआ आसान 

वॉट्सऐप वेब पर अब लॉगिन करना आसान हो गया है. आप मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में लिंक डिवाइस के ऑप्शन में जाकर लॉगिन विद मोबाइल का ऑप्शन चुनना होगा. फिर वॉट्सऐप वेब खोलें और यहां लॉगिन विद मोबाइल के ऑप्शन को चुनें और नंबर डालें. अब यहां आपको एक कोड मिलेगा, इसे प्राइमरी मोबाइल पर डालें. ऐसा करते ही आपका वॉट्सऐप अकाउंट वेब पर लॉगिन हो जाएगा. इस फीचर का फायदा उन लोगों को होगा जिनका मोबाइल कैमरा खराब हो गया है और वे QR कोड से स्कैन नहीं कर सकते.

इस फीचर पर चल रहा काम 

वॉट्सऐप स्टिकर सजेशन फीचर पर काम कर रहा है. इसके आने के बाद जब भी आप चैट बार में कोई भी इमोजी रखेंगे तो ये आपको उससे सम्बंधित स्टिकर  सजेस्ट करेगा और आप स्टिकर के जरिए अपनी बात कह सकते हैं. जैसे अगर आप रोने वाला इमोजी किसी को भेज रहे हैं तो आपको ऐप रोने वाले स्टिकर सजेस्ट करेगा जिससे मैसेज और अच्छा सामने वाले को लगेगा. या यू कहें स्टिकर आपकी भावनाओ को और अच्छे तरीके से व्यक्त करेगा.  

यह भी पढें: Oppo आज लॉन्च करेगी 3 नए स्मार्टफोन, कैमरा-प्रोसेसर और कीमत सब पहले ही जान लीजिए

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply