You are currently viewing iPhone 15 लॉन्च होने के बाद ये पुराना मॉडल बाजार में आना हो जाएगा बंद

iPhone 15 लॉन्च होने के बाद ये पुराना मॉडल बाजार में आना हो जाएगा बंद

[ad_1]

Apple May discontinue iPhone 12: एपल के नए iPhone को लेकर मार्किट में एक अलग तरह का क्रेज देखा जा रहा है क्योकि iPhone 15 कई चेंजेस के साथ बाजार में लॉन्च होने वाला है. कंपनी iPhone 15 को सितम्बर के दूसरे वीक में लॉन्च कर सकती है. नए iphone के बाजार में लॉन्च होते ही एपल अपने कुछ पुराने मॉडल्स को बेचना बंद कर देगी. साथ ही कुछ मॉडल्स के दाम कम हो जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, एपल iPhone 12 को बेचना बंद कर सकती है. जानिए क्यों?

इस वजह से बाजार में नहीं दिखेगा iPhone 12   

दरअसल, एपल अपने स्टोर में किसी भी iPhone को 3 साल तक रखती है. जैसे ही ये टाइम पीरियड पूरा हो जाता है तो कंपनी उस मॉडल का प्रोडक्शन बंद कर देती है और कुछ मॉडल्स की कीमत कम कर देती है ताकि मार्किट में मौजूद सभी फोन बिक जाएं. ये मार्केटिंग टैक्टिक्स है जिसे हर कंपनी फॉलो करती है. इसके अलावा कंपनी iPhone 14 pro और Pro मैक्स मॉडल को भी डिस्कंटीन्यू कर सकती है. साथ ही iPhone 13 mini और 14 Plus मॉडल का भी प्रोडक्शन बेहद कम हो सकता है और ये भी धीरे-धीरे बाजार में आने बंद हो जाएंगे. दरअसल, एपल के मिनी मॉडल ज्यादा नहीं बिकते हैं इस वजह से कंपनी इन्हें iPhone 15 में स्किप कर सकती है.

iPhone 15 सीरीज की महत्वपूर्ण बातें 

नए मॉडल को कंपनी 80,000 रुपये से लेकर 1,30,000 रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है.
iPhone 15 के बेस मॉडल में हैप्टिक बटन्स मिल सकते हैं जबकि प्रो और मैक्स वेरिएंट में सामान्य फिजिकल बटन होंगे.
नए सीरीज के बेस मॉडल में A15 बायोनिक चिपसेट और Pro और Max वेरिएंट में A17 बायोनिक चिपसेट कंपनी दे सकती है.
iPhone 15 सीरीज में लाइटनिंग पोर्ट के बजाय टाइप-सी चार्जर कंपनी देगी.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: Techno ने लॉन्च किए 3 सस्ते स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेगा बेहतरीन कैमरा और दमदार प्रोसेसर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply