You are currently viewing जून में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन, नया लेने वाले जरूर देख लें लिस्ट

जून में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन, नया लेने वाले जरूर देख लें लिस्ट

[ad_1]

Upcoming Smartphone: हर महीने कोई न कोई मोबाइल कंपनी अपना नया बजट, फ्लैगशिप या प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करती है. मई में कई बेहतरीन फोन लॉन्च होने के बाद अब जून में कुछ बढ़िया स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. अगर आप अपने लिए या परिवार में किसी व्यक्ति के लिए नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. हम आपको अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन 

टिपस्टर देबयान रॉय ने अपकमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट ट्विटर पर शेयर की है. टिपस्टर के मुताबिक, जून में Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+, Galaxy F54, OnePlus Nord , iQOO Neo 7 Pro, Infinix Note 30 सीरीज और Oppo Reno 10 सीरीज लॉन्च हो सकती है. हालांकि अभी ओप्पो सीरीज को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं है. यानि ये जुलाई में भी लॉन्च हो सकती है.

Oneplus Nord 3

वनप्लस के नॉर्ड सीरीज का नया स्मार्टफोन, Oneplus Nord 3 होगा जिसे कंपनी जून में लॉन्च करेगी. इस फोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 9000 प्रोसेसर, 50MP Sony IMX890 OIS + 8MP UW+ 2MP का तीसरा कैमरा मिलेगा. फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा. फोन की कीमत 30 से 32,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.

Infinix Note 30 सीरीज

इंफीनिक्स ने ग्लोबली नोट 30 सीरीज लॉन्च कर दी है. ये कुछ सेलेक्टेड बाजारों में लॉन्च की गई है. जल्द कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है. Infinix Note 30 सीरीज के तहत ग्लोबली चार स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिसमें Note 30, Note 30i, Note 30 5G और Infinix Note 30 Pro शामिल है. इन स्मार्टफोन में 6.78 इंच FHD प्लस डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. Infinix Note 30 Pro में 108MP का कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी और  MediaTek Helio G99 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है.

Realme 11 Pro 5G सीरीज 

रियल मी ने चीन में Realme 11 Pro 5G सीरीज लॉन्च कर दी है. अब कंपनी जल्द भारत में भी ये सीरीज लॉन्च करेगी. इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जिसमें Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ शामिल है. दोनों स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले, ऑक्टाकोर 6nm MediaTek Dimensity 7050 SoC और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. बेस वेरिएंट में 67 वॉट और प्रो वेरिएंट में 100 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp अपने सेटिंग पेज में करने वाला है 3 बड़े बदलाव, बदल जाएगा यूजर एक्‍सपीरिएंस



[ad_2]

Source link

Leave a Reply