[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>FBI:</strong> चीनी हैकरों से अमेरिका भी परेशान है. ये हैकर्स इतने एडवांस हो गए हैं कि मिनटों में बड़े से बड़े शक्तिशाली देश का डेटा चोरी कर ले रहे हैं. चीनी हैकरों को लेकर FBI के डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि FBI के हर कर्मचारी के मुकाबले चीन के पास 50 हैकर्स हैं. यानि अनुपात 50:1 का है.</p>
<p style="text-align: justify;">क्रिस्टोफर रे ये बात बीते बृहस्पतिवार को हाउस विनियोग उपसमिति की बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे देश के खिलाफ लड़ रहे हैं जो पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बन हुआ है. अगर एफबीआई के साइबर एजेंट और इंटेल विश्लेषक विशेष रूप से सिर्फ चीनी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करें तो चीनी हैकर अभी भी 1 FBI साइबर कर्मियों के मुकाबले कम से कम 50 हैं. उन्होंने बैठक में FBI के लिए 63 मिलियन डॉलर की मांग की ताकि 192 लोगों को साइबर स्टाफ में शामिल किया जा सके और चीन के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत बनाया जा सके.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>अमेरिका पर 2021 में हुआ बड़ा साइबर हमला</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">चीनी हैकरों ने अमेरिका पर 2021 में बड़ा साइबर अटैक किया था. हैकरों ने सरकार और प्राइवेट कंपनियों सहित 30 हजार संगठनों के डेटा को माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज सर्वर ईमेल सॉफ्टवेयर की मदद से हैक कर लिया था. दरअसल, सॉफ्टवेयर में कुछ कमी थी जिसका फायदा चीनी हैकरों ने उठाया और डेटा अपने कब्जे में ले लिया. क्रिस्टोफर रे ने कांग्रेस पैनल को बताया कि अन्य देशों के मुकाबले चीन ने अमेरिका के व्यक्तिगत और कॉपोर्रेट डेटा की ज्यादा चोरी की है और वर्तमान में भी FBI 100 से अधिक रैंसमवेयर वेरिएंट की जांच कर रहा है. अमेरिका के अलावा रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के लिए भी चीन मुसीबत बना हुआ है. </p>
<p style="text-align: justify;">कुछ समय पहले दिल्ली के एम्स अस्पताल का डेटा भी हैक कर लिया गया था. इसके पीछे भी चीनी हैकरों का हाथ बताया जा रहा है. इस वक्त चीन पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है और चीन लगातार हैकरों की फौज को बड़ा करने में लगा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="6000mAh बैटरी वाले सस्ते स्मार्टफोन पर भारी छूट, इन प्लेटफार्म पर मिल रहा डिस्काउंट" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/technology/6000mah-battery-smartphone-discount-offer-on-flipkart-and-amazon-2396574" target="_blank" rel="noopener">6000mAh बैटरी वाले सस्ते स्मार्टफोन पर भारी छूट, इन प्लेटफार्म पर मिल रहा डिस्काउंट</a></strong></p>
[ad_2]
Source link
![You are currently viewing Hacking: हैकर्स का हब बन रहा चीन, FBI डायरेक्टर ने किया हैरान करने वाला खुलासा](https://searchingit.in/wp-content/uploads/https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/573b075b0960b5d14075125b93bd11971682906569913601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
I am really impressed with your writing skills
and also with the layout on your blog. Is this a paid theme or did you
modify it yourself? Anyway keep up the nice quality writing, it is rare to see
a great blog like this one nowadays.