You are currently viewing 50MP कैमरा के साथ Infinix Note 12i लॉन्च, कीमत सिर्फ 10 हजार और ऊपर से मिल रहा 1000 का कैशबैक

50MP कैमरा के साथ Infinix Note 12i लॉन्च, कीमत सिर्फ 10 हजार और ऊपर से मिल रहा 1000 का कैशबैक

[ad_1]

Infinix Note 12i : स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर कंपनी Infinix ने भारतीय बाजार में आज  25 जनवरी, 2023) अपना Infinix Note 12i लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी Note लाइनअप का विस्तार किया है, इसमें जिस स्मार्टफोन को शामिल किया गया है वो  MediaTek Helio G85 SoC के साथ आता है.  स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जो आज के वीडियो और फोटो वाले दौर के हिसाब से काफी कम है. अब फोटो और वीडियो की बात की ही गई है तो यह भी बता देते हैं कि इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. आइए बाकी की डिटेल जानते हैं.. 

Infinix Note 12i की कीमत और ऑफर
इस फोन के 3 कलर में पेश किया गया है, जिसमें काला, नीला और सफेद शामिल है. Infinix Note 12i फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्टेड है. वहीं, ऑफर की बात करें तो  कंपनी Jio के साथ 1,000 रुपये का कैशबैक भी दे रही है, जिसे खरीदारी के 30 दिनों के भीतर हासिल किया जा सकता है. इसका मतलब है कि अगर आप फोन में जियो सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको 1,000 रुपये कैशबैक के तौर पर मिलेंगे. हालांकि, आप यह भी ध्यान में रखें कि  एक बार कैशबैक मिलने के बाद फोन 30 महीने के लिए जियो नेटवर्क पर लॉक हो जाएगा, और आप दूसरे नेटवर्क पर स्विच नहीं कर पाएंगे.

Infinix Note 12i के ​स्पेसिफिकेशन
Infinix Note 12i में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलती है. इस फोन में MediaTek Dimensity G85 SoC और Mali G52 GPU दिया गया है. फोन में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन Android 12 पर बेस्ड XOS 12 पर काम करता है. 

Infinix Note 12i का कैमरा और बैटरी
कैमरा की बात करें तो इसमें 50 एमपी का मैन कैमरा और 2 एमपी का दूसरा कैमरा है. वहीं फ्रंट में 8 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Infinix Note 12i में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डीटीएस ऑडियो सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.0 और 3GB वर्चुअल RAM की सुविधा है. 

news reels

मोटोरोला के ये फोन भी हुए लॉन्च 
मोटोरोला कंपनी ने भी आज ग्लोबल मार्केट में एक साथ कई स्मार्टफोन पेश किए है. लेटेस्ट लॉन्च में G सीरीज के डिवाइस हैं. इनमें Moto G73 5G, Moto G53 5G, MotoG23 और Moto G13 स्मार्टफोन्स शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें – क्या स्मार्ट स्पीकर की इन कमियों को जानते हैं? सब सुन और रिकॉर्ड कर रहा आपका स्पीकर…ऐसे करें बचाव

[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

  1. I am a website designer. Recently, I am designing a website template about gate.io. The boss’s requirements are very strange, which makes me very difficult. I have consulted many websites, and later I discovered your blog, which is the style I hope to need. thank you very much. Would you allow me to use your blog style as a reference? thank you!

Leave a Reply