You are currently viewing 5 पॉइंट में जानिये न्यू लॉन्च फोन Lava Blaze Next के फीचर्स, अमेजन पर शुरु हो गयी फोन की सेल

5 पॉइंट में जानिये न्यू लॉन्च फोन Lava Blaze Next के फीचर्स, अमेजन पर शुरु हो गयी फोन की सेल

[ad_1]

Amazon Deal On Smart Phone: हाल में लावा ब्रांड का सबसे सस्ता फोन लॉन्च हुआ है Lava Blaze Next. फोन को 3 ब्राइट कलर ब्लू, ग्रीन और रेड में लॉन्च किया है.अगर आपको सस्ता फोन चाहिये जिसमें सारे स्मार्ट फीचर हों और लंबी चलने वाली बैटरी हो तो अमेजन पर इस फोन की डील जरूर चेक करें. फोन पर लॉन्चिंग ऑफर में 20%  का डिस्काउंट और 8,450 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. जानिये इस फोन में क्या खास मिलने वाला है

Amazon All Deals And Offers

1-Lava Blaze NXT(Glass Blue, 4GB RAM, 64GB Storage)| 2.3 Ghz Octa Core Helio G37| 13 MP AI Triple Camera |Fingerprint Sensor| 5000 mAh Battery| Upto 7GB Expandable RAM 

News Reels

  1. LED फ्लैश के साथ फोन में AI 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा है साथ ही स्क्रीन फ्लैश के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा है.
  2. फोन में 5000mAh की बैटरी है जो चार्ज होने पर फुल डे चलती है. फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी है
  3. फोन में प्रीमियम ग्लास फिनिश के साथ 5 इंच की HD+IPS डिस्प्ले है . फोन को रेड, ब्लू, ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है.
  4. फोन में साथ ही 7GB RAM है जिसमें 4GB नॉर्मल और 4GB वर्चुअल RAM है. फोन में 64GB स्टोरेज है
  5. फोन में मीडियाटेक G37 Octa core प्रोसेसर है.

Amazon Deal On Lava Blaze Next Phone

2-इस फोन की रेंज में रेडमी, रियलमी , टेक्नो और सैमसंग के फोन के कई ऑप्शन हैं. लेकिन न्यू लॉन्च फोन में Samung Galaxy M13 बेस्ट है जिसकी कीमत ऑफर में 10,999 रुपये है. फोन में दूसरा बेस्ट ऑप्शन रेडमी का फोन है. Redmi 11 Prime भी न्यू लॉन्च फोन है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है. इन दोनों फोन में 50MP का कैमरा है और बाकी फीचर्स भी लगभग सेम हैं

Amazon Deal On Samsung Galaxy M13 (Aqua Green, 4GB, 64GB Storage) | 6000mAh Battery | Upto 8GB RAM with RAM Plus Samsung Galaxy M13

Amazon Deal On Redmi 11 Prime Phone

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें: अनार से लेकर नमक तक… ये 5 शब्द जो आप हर रोज इस्तेमाल करते हैं वो हिन्दी नहीं है

[ad_2]

Source link

Leave a Reply