You are currently viewing 30 जून से पहले Twitter ने गूगल को नहीं दिए पैसे तो फिर ये होगा, टेंशन वाली है बात

30 जून से पहले Twitter ने गूगल को नहीं दिए पैसे तो फिर ये होगा, टेंशन वाली है बात

[ad_1]

Twitter Update: ट्विटर अपने ग्राहकों को कुछ सर्विस अमेजन और गूगल की क्लॉउड सर्विस के जरिए देता है, यानि कंपनी खुद के सर्वर से कुछ काम नहीं करती बल्कि इन कामों के लिए वह दूसरे की सर्विस लेती है और इसके लिए उन्हें पैसे देती है. मस्क की कंपनी ट्विटर ने गूगल को उसकी क्लाउड सर्विस के लिए पैसे न देने की बात कही है. यदि ऐसा सच में होता है तो 30 जून के बाद कंपनी की ट्रस्ट और सेफ्टी टीम की मुसीबत बढ़ सकती है. 

ये है चिंता की बात 

आपके लिए चिंता की बात ये है कि दरअसल, ट्विटर ने पिछले साल गूगल के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था जिसके तहत गूगल ट्विटर पर स्पैम और चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज को रोकने की सर्विसेज को होस्ट करता है. यानि इसी की मदद से प्लेटफार्म हैकर्स से सुरक्षित रहता है. अब जब कंपनी इसके लिए पेमेंट करना बंद कर देगी तो ट्विटर पर स्पैम आदि बढ़ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, ये कॉन्ट्रैक्ट मस्क के टेकओवर से पहले हुआ था जो इस साल 30 जून को खत्म हो जाएगा. ट्विटर मार्च महीने से इस कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कंपनी के साथ बातचीत कर रहा है लेकिन अब ये खबर सामने आई है कि ट्विटर पेमेंट को इग्नोर कर रहा है.

इससे पहले मार्च महीने में ई-कॉमर्स जॉइंट अमेजन ने ट्विटर को क्लाउड सर्विसेज की पेमेंट करने के लिए चेतावनी दी थी क्योकि कंपनी इसमें भी आनाकानी कर रही थी.   

फिर मस्क के इस टास्क पर पड़ेगा असर 

ट्विटर ने 2018 में Smyte नाम की एक कंपनी को खरीदा था जो प्लेटफार्म पर अब्यूज और उत्पीड़न को रोकने के लिए टूल्स प्रदान करती है. वर्तमान में ये Google क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म पर चल रही सेवाओं में से एक है. यदि ये सर्विस बंद होती है तो ये मस्क की घोषित दो प्राथमिकताओं को प्राप्त करने की क्षमता को कम कर देगा जिसमें CSAM और बॉट्स को प्लेटफार्म से हटाना है.

यह भी पढ़ें:

आपका बच्चा भी मोबाइल में खूब खेलता है गेम तो उसे न बताएं ये सब बातें, जानिए क्या हैं वो

[ad_2]

Source link

Leave a Reply