You are currently viewing 28 मार्च को एप्पल करेगा एक बड़ा अनाउंसमेंट, iPhone यूज करते हैं तो डिटेल जान लें

28 मार्च को एप्पल करेगा एक बड़ा अनाउंसमेंट, iPhone यूज करते हैं तो डिटेल जान लें

[ad_1]

दुनियाभर में फेमस स्माटफोन ब्रांड एप्पल 28 मार्च को ‘एप्पल म्यूजिक क्लासिक’ नाम से एक नया ऐप्लीकेशन क्लासिकल म्यूजिक को पसंद करने वाले लोगों के लिए लॉन्च करेगा. ऐप को एप्पल ग्लोबली लॉन्च करेगी. इस ऐप के लिए यूजर्स को अलग से सब्सक्रिप्शन नहीं लेने की जरूरत नहीं होगी. एप्पल स्टोर पर लिस्टिंग के मुताबिक, एप्पल म्यूजिक क्लासिकल ऐप iPhone 6 से ऊपर के सभी मॉडल्स पर काम करेगा और ये छह अलग-अलग लैंग्वेज, इंग्लिश, डच, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, पुर्तगीज और स्पेनिश को सपोर्ट करेगा. ऐप का इस्तेमाल करने के लिए ये जरूरी है कि यूजर आईओएस वर्जन 15.4 या उससे बाद के वर्जन यूज कर रहे हों. 

ऐप में हैं 100 मिलियन से ज्यादा सांग्स

एप्पल म्यूजिक क्लासिकल ऐप में 100 मिलीयन से ज्यादा गाने हैं. ध्यान दें, ये ऐप एप्पल म्यूजिक वॉइस प्लान के साथ काम नहीं करेगा. साथ ही ये ऐप्लीकेशन चाइना, जापान, कोरिया, रसिया, ताइवान, तुर्की, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी यूजर्स नहीं चला पाएंगे. एक प्रेस रिलीज में एप्पल ने कहा कि नया ऐप लोगों को क्लासिकल म्यूजिक को समझने और उससे जुड़ने में मदद करेगा.

साथ ही लिस्टनर्स हाई क्वालिटी ऑडियो भी इंजॉय कर पाएंगे. इस ऐप के लॉन्च होने के बाद एपल के पास म्यूजिक कैटेगरी में तीन ऐप्लीकेशन हो जाएंगे जिसमें पहला एपल म्यूजिक, दूसरा एपल म्यूजिक क्लासिकल और तीसरा पॉडकास्ट है. हालांकि पॉडकास्ट ऐप यूजेस फ्री में एक्सेस कर पाते हैं. लेकिन कुछ विशेष शो और सीरीज के लिए उन्हें अलग से प्लान खरीदना पड़ता है.

iPhone 14 और iPhone 14 प्लस को नए कलर में खरीद पाएंगे आप

एपल iPhone 14 और iPhone 14 प्लस को येलो कलर में लॉन्च करने वाला है. हर साल मार्च या अप्रैल महीने में कंपनी अपने ओंगोइंग मॉडल में कलर बदलाव लाती है ताकि सेल को बढ़ाया जा सके. अब ग्राहक दोनों फोन्स को 5 कलर में खरीद पाएंगे. इसके साथ ही इस साल या अगले साल एप्पल अपनी iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकता है. इसके अलावा कंपनी एक सस्ते आईफोन पर भी काम कर रही है जो iPhone 4SE हो सकता है.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: शानदार प्रोसेसर और बैटरी के साथ जल्द लॉन्च होगा iQOO Z7 5G, इतनी होगी कीमत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply