You are currently viewing 1 फरवरी को लॉन्च होगी सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज

1 फरवरी को लॉन्च होगी सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज

[ad_1]

Samsung Galaxy S23 Series: अगर आप नए साल पर अपने लिए एक प्रीमियम मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ समय और इंतजार करना चाहिए क्योंकि अगले महीने कोरियन कंपनी सैमसंग अपनी गैलेक्सी s23 सीरीज लॉन्च करने वाली है. जानकारी के मुताबिक, ये मोबाइल फोन 1 फरवरी को लॉन्च होगा. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आपको सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा और स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी. 

3 फोन होंगे लांच  

सैमसंग S23 सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन बाजार में उतार सकता है. इसमें पहला सैमसंग गैलेक्सी S23, दूसरा सैमसंग गैलेक्सी s23 प्लस और तीसरा सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा है. सैमसंग गैलेक्सी s23 और s23 प्लस में रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस हो सकता है. जबकि सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है.

बैटरी

live reels News Reels

इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी s23 में 3900 एमएएच की बैटरी, S23 प्लस में 4700 एमएच की बैटरी और s23 अल्ट्रा में 5000 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है. इस सीरीज के पहले दो स्मार्टफोन 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे जबकि सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 45 वॉट के पास चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट देखने को मिलेगा. 

स्क्रीन

सैमसंग गैलेक्सी S23 में 6.4 इंच की एफएचडी प्लस डिस्पले देखने को मिलेगी जो 120 hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. जबकि गैलेक्सी S23 प्लस में 6.6 इंच की स्क्रीन और S23 अल्ट्रा में 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगी. इन सभी डिवाइस पर आपको स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन टू चिपसेट मिलेगा. इनमें 16 जीबी की रैम और 512gb का इंटरनल स्टोरेज होगा. 

कीमत

सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी s23 की कीमत 80,000 रुपये हो सकती है. S23 प्लस की कीमत 90,000 रुपये हो सकती है. वहीं, s23 अल्ट्रा की कीमत 1,20,000 रुपये तक जा सकती है. ध्यान दें, 1 फरवरी को यूएसए में कंपनी का वार्षिक अनपैक्ड इवेंट हो सकता है जिसमें इस फोन को लॉन्च किया जाएगा और फिर ये भारत में कुछ दिन बाद दस्तक देगा. 

ये फोन भी होने वाले हैं लांच

सैमसंग के अलावा वनप्लस 11 5G स्मार्टफोन भी 7 फरवरी को बाजार में दस्तक देगा. इस बात की जानकारी खुद कंपनी के फाउंडर Pete Lau ने ट्विटर पर दी थी. इसके बाद नथिंग फोन 2 भी इस साल दस्तक दे सकता है. बाजार में गूगल पिक्सेल 7A और 8 भी इस साल लांच होंगे. कुल मिलाकर इस साल एक से बढ़कर एक बजट और फ्लैगशिप फोन स्मार्टफोन कंपनियां लॉन्च करेंगी. 

यह भी पढ़ें: पहली बार इस न्यू लॉन्च आईपैड पर आया है ये ऑफर, डील में खरीदें अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply