You are currently viewing 1 दशक बाद FB पर फिर वापस आ सकता है ये ऑप्शन

1 दशक बाद FB पर फिर वापस आ सकता है ये ऑप्शन

[ad_1]

Facebook Inbox Option: लगभग एक दशक बाद फेसबुक अपने एक पुराने ऑप्शन को ऐप में जल्द वापस ला सकता है. 2014 में फेसबुक ने एक निर्णय लेते हुए ऐप से इनबॉक्स का ऑप्शन हटा दिया था और फेसबुक और मैसेंजर, दो ऐप्स का अलग-अलग प्रमोशन किया था. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने तब कहा था कि ये डिसीजन लोगों को बेहतर एक्सपीरियंस दिलाएगा.

इस निर्णय के बाद से लोगों को फेसबुक पर आए मैसेज को देखने के लिए मैसेंजर ऐप की जरूरत पड़ती थी और वह यही से चैट कर पाते थे. यानी बातचीत के लिए मैसेंजर ऐप की जरूरत पड़ती थी. कई लोग तो ऐसे थे जो इस डिसीजन के बाद से FB Lite का इस्तेमाल करने लग गए थे ताकि उन्हें 2 ऐप का अलग-अलग इस्तेमाल न करना पड़े. लेकिन अब लगभग एक दशक बाद फेसबुक इनबॉक्स के ऑप्शन को वापस ऐप में लाने की सोच रहा है.

Facebook is bringing Messenger chat features back in-app

live reels News Reels

In 2014, Facebook turned off in-app chat features and launched Messenger as a separate app.

But in-app chat features are coming back.

This is what it looks like: https://t.co/IyJS4bWggm pic.twitter.com/aJ5dLheXKS

— Matt Navarra (@MattNavarra) December 30, 2022



“>

जाने-माने सोशल मीडिया एनालिस्ट Matt Navarra ने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें ये देखा जा सकता है कि फेसबुक लोगों को नया चैट एक्सपीरियंस टेस्ट करने के लिए कह रहा है. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में खुद बताया कि वह जल्द मैसेंजर को फेसबुक के साथ इंटीग्रेट कर सकती है. हालांकि नए चैट ऑप्शन में लोगों को क्या फीचर मिलेंगे और ये कब तक रोलआउट होगा इसकी जानकारी भी सामने नहीं आई है. यदि मैसेंजर फेसबुक के साथ इंटीग्रेट हो जाता है तो लोग यहीं से इनबॉक्स को एक्सेस कर पाएंगे. 

हाल ही में मेटा ने उठाया है ये कदम

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पेड वेरिफिकेशन सर्विस का ऐलान किया था. फिलहाल ये सर्विस कुछ देशों में शुरू की गई है जो जल्द अन्य देशों में भी कंपनी शुरू करेगी. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में प्लेटफार्म पर क्रिएटर्स के लिए Reel की लिमिट को 60 सेकंड से बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया है ताकि वे खुलकर खुद को एक्सप्रेस कर पाएं. 

यह भी पढें: वाह रे टेक्नोलॉजी! अब स्मार्टवॉच पर मिलेगा चैट जीपीटी से डायरेक्ट जवाब, वीडियो से समझिए कैसे 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply