[ad_1]
महज कुछ दिन बाद देशभर में होली का त्यौहार मनाया जाएगा. होली के दिन लोग जमकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं और पानी से भिगोते हैं. सभी हंसते खेलते इस त्योहार का मजा उठाते हैं. इस दौरान सबसे अहम बात ये रहती है कि लोग अपने फोन को पन्नी में लपेटकर रखते हैं ताकि स्मार्टफोन खराब न हो. यहां तक कि लोग घर से निकलने से पहले ही फोन को जेब में अच्छे से पन्नी लगाकर दुबका लेते है जिससे इसपर पानी का असर न हो. लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें होली के रंग या पानी से कोई असर नहीं होगा और आप इस रंगों के त्यौहार में भी बेझिझक अपने फोन को बाहर निकालकर तस्वीर या वीडियो आदि कैप्चर कर पाएंगे. इन सभी स्मार्टफोन्स को आईपी रेटिंग मिली हुई है.
होली के पानी से इन फोन्स को कुछ नहीं होता
iPhone 14 pro Max
iPhone 14 pro Max को ip68 की रेटिंग मिली हुई है. इस फोन को अगर आप 6 मीटर अंदर पानी में भी डुबो देते हैं तो करीब 30 मिनट तक ये आसानी से ठीक-ठाक रह सकता है. ऐसे में होली के दिन आप बेझिझक होकर इस स्मार्टफोन को बाहर निकालकर अपनी तस्वीर आदि कैप्चर कर सकते हैं. iPhone 14 pro Max में 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है. मोबाइल फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और ये A16 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra
कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में Galaxy S23 सीरीज लॉन्च की है जिसके तहत कंपनी ने Samsung Galaxy S23 Ultra को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को भी ip68 की रेटिंग मिली हुई है जो 1.5 मीटर तक पानी में 30 मिनट तक आसानी से रह सकता है. स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच क्वॉड एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड डिस्पले मिलती है. इस फोन में आपको तस्वीरों को एडिट करने के लिए पेन की सुविधा भी मिलती है.
Google Pixel 7 Pro
गूगल पिक्सल 7 Pro में 6.7 इंच QHD प्लस OLED डिस्पले मिलती है. इस मोबाइल फोन को भी ip68 के रेटिंग मिली हुई है. अगर होली के दिन आपपर कोई पानी के गुब्बारे मारता भी है तो इस फोन को कुछ नहीं होगा. स्मार्टफोन में आपको तीन जबरदस्त कैमरा मिलते हैं जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है. कुल मिलाकर होली के फंक्शन के लिए ये स्मार्टफोन बेस्ट है ताकि आप अच्छी फोटो कैप्चर कर पाए और दूसरी तरफ फोन भी पानी से सेफ रहेगा.
News Reels
इसी तरह Samsung Galaxy S21FE और Vivo x80 प्रो भी आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है. दोनों को ip68 की रेटिंग मिली हुई है और ये फोन बढ़िया प्रोसेसर और कैमरा के साथ आते हैं.
यह भी पढें: Nothing Phone 2 में मिल सकते हैं ये स्पेक्स, इतनी हो सकती है कीमत
[ad_2]
Source link