[ad_1]
मार्केट में हाल में कुछ इयरबड्स (recently launched earbuds) लॉन्च हुए हैं जो बजट में भी आते हैं और आपकी उम्मीदों पर भी खरा उतरने का दम रखते हैं. ये इयरबड्स नॉयज कैंसिलेशन जैसे उपयोगी फीचर से लैस हैं. अलग-अलग बजट में इनमें (earbuds) मौजूद कई एडवांस फीचर आपको शानदार एक्सपीरियंस कराएंगे. खास बात यह भी है कि फुल चार्ज में इनमें प्ले टाइम भी जबरदस्त मिलता है. यानी आप फुल चार्ज में लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
Noise Buds Venus
घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी नॉयज ने अपना नया TWS इयरबड Noise Buds Venus मार्केट में पेश किया है. एक्टिव नॉयज़ कैंसिलेशन वाले इस इयरबड नॉयज़ बड्स वीनस को कंपनी ने 1699 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस में लॉन्च किया है. गिजमोचाइना की खबर के मुताबिक, इसकी बिक्री भी आज से यानी 26 जुलाई से अमेजन पर शुरू हुई है. इस बजट में यह इयरबड बेहतर एक्सपीरियंस कराने की क्षमता रखता है. नॉयज़ बड्स वीनस में 10 मिमी ड्राइवर है. इसमें एएनसी के बिना कुल 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है, और एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे तक लगातार उपयोग कर सकते हैं.
OPPO Enco Air3 Pro
हाल ही में लॉन्च यह इयरबड्स अमेजन पर 4,999 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 12.4mm का बड़ा डायनामिक ड्राइवर है जो सुनने के एक्सपीरियंस को स्पेशल बनाता है. साथ ही इसमें 49dB तक नॉयज कैंसिलेशन सपोर्ट है. यह इयरबड एक ही समय में दो डिवाइस के साथ पेयर हो सकता है. यह फुल चार्ज में 30 घंटे तक सुन सकते हैं. इसे 10 मिनट चार्ज करेंगे तो 2 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
boAt Airdopes 141 Neo
बोट ब्रांड में यह इयरबड्स हाल ही में लॉन्च हुआ था और सेल के लिए उपलब्ध है. अमेजन पर इसकी कीमत 1,399 रुपये है. फुल चार्ज में यह (boAt Airdopes 141 Neo 50) घंटे तक प्ले कर सकता है. इसमें दो 10mm के ड्राइवर हैं, जो आपको शानदार ऑडियो का एक्सपीरियंस कराते हैं. इसमें Bluetooth v5.3 कनेक्टिविटी, वन टच वॉयस एक्टिवेशन सहित कई दूसरे फीचर्स हैं.
truke Buds Vibe
ट्रुक ब्रांड में हाल में लॉन्च यह इयरबड्स काफी शानदार लुक के साथ है. इसकी कीमत 1499 रुपये है. इसमें 13mm बिग स्पीकर है, जो 4 इक्विलाइजर मोड्स से लैस है. फुल चार्ज में इसका (truke Buds Vibe) प्ले टाइम 48 घंटे है. इसमें 300mAh चार्जिंग केस है. यह Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी के साथ है.
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link